________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
२२-शाहजहांपुर
( गजेटियर छपा १६१०) इसकी चौहद्दी इस प्रकार है:
पूर्व में खेरी ज़िला, दक्षिण में हरदोई और फर्रुखाबाद, पश्चिम में बदाऊ और बरेली, उत्तर में पीलीभीत जिला । इसमें १७२६ वर्ग मील स्थान है । परगना खुतौर में माटी, निगोही, गोला रायपुर, और कुछ दूसरे स्थानों को छोड़ कर जो अभी तक खोजे नहीं गए हैं, दूसरे कोई प्राचीन स्थान नहीं हैं।
यह उस राज्य का एक भाग था जिस राज्य की राजधानी अहिछत्र थी और यह इसलिये बहुत करके सच है कि अहिछत्र के राजाओं के बहुत से सिक्के माटी में मिले हैं । यह माटी किसी समय एक बड़ा और प्रसिद्ध नगर था। यहां राजा बेन बहुत प्रसिद्ध हैं किन्तु उनके समय का पता नहीं है।
(१) गोलारायपुर-तहसील पवायां-प्राचीन प्रसिद्ध नगर गोला के खंडहर हैं । यह कटिहारियों का प्रसिद्ध स्थान था। यह पवायां से हव शाहजहांपुर से १० मील है । गोला के दक्षिण एक बड़ा टीला है जिसमें प्राचीन सिक्के मिले हैं ।
For Private And Personal Use Only