________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१८-रायबरेली
(गज़ौटियर छपा १६०५ ) इसकी चौहद्दी यह है:-उत्तर में लखनऊ और वाराबंकी जिला, पूर्व में सुलतानपुर जिला, दक्षिण-पूर्व परतापगढ़ ज़िला, दक्षिण में गंगा नदी, पश्चिम में उन्नाव ज़िला । इसमें १७४४ वर्गमोल स्थान है वहां गुप्त वंश के राजाओं की २५ मुहरें टांडा ग्राम महाराज गंज तहसील में मिली हैं। जगत पुर को चीनयात्री हुइनसांग ने सातवीं शताब्दी में देखा था (मानु मेन्टल एन्टिक्विटीज़ स० ३२३) । यह रायबरेली से १८ मील डालमऊ तहसील में एक ग्राम है-वहां पुरानी इंट,१४ से १५ इंच लम्बी वह इंच चौड़ी । इंच मोटी मिलती हैं । यहां २ स्तूप है जो नीचे से २५॥ फुट वर्ग है । यह ध्वंस है । यह चौद्धों का प्राचीन स्थान है । यहां सिक्के भी निकले हैं ।
For Private And Personal Use Only