________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
५८
सं० प्रा० प्राचीन जैन स्मारक ।
-
मंदिर के आंगन में एक खंडित मूर्ति श्रीनेमिनाथ जी की है जिस पर सं० १२२८ है।
(१८) माऊ-झांसी से २५ मील । एक जैन मंदिर है। बहुत से गुम्बज़ सुन्दर हैं।
(१६) रानीपुर-बहुत सुन्दर जैन मंदिर हैं
(२०) बोऊपुर खास-तहसील महरौनी, ललितपुर से २१ मील । ग्राम के दक्षिण ४ जैन मंदिर संवत १२०६ के हैं। बहुतसी लेखों सहित मूर्तियां हैं ।
(२१) चांदपुर-प्राचीन नगर, ललितपुर से १८ व जहाज़पुर से श्राध मील । १२वीं शताब्दी की प्रारंभ के बहुत से खंडित जैन मंदिर हैं।
ललितपर-शहर में एक स्थान में चौखुंटे खंभों के जैन स्मारक हैं इनमें गुम्बजें हैं।।
सौरई-तहसील महरोनो, ललितपुर से दक्षिण पूर्व ३७ मील । यहां श्री आदिनाथजी का बहुत बड़ा मंदिर है। श्री आदिनाथजी की मूर्ति २१ फुट और १३ फुट नग्न दिगम्बर है।
नोट-झांसी प्रांत जैन स्मारकों से भरा हुआ है । किसी जैनो को अच्छी तरह यात्रा करके सब नोट करना चाहिये।
For Private And Personal Use Only