________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
२८
सं० प्रा० प्राचीन जैन स्मारक ।
एपिकिया इंडिका जिल्द दूसरी में जो कोसाम की
गुफा का लेख दिया है वह यह है :
W
गुफा के बाहर का लेख
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१ - राज्ञो गोपाली पुत्रस २ वह सति मित्रस ३ मातुलेन गोपालीया ४ वैहिदरी पुत्रेन (आसा) ५ आसाढ़ सेनेन लेन ६ कारितं ( उदाकस ) दस ७ भे सवच्छरे काश्पीया नं श्रहं । = ( ता ) नं ।
भावार्थ- काश्यपी अरहतों के संवत्सर १० में आषाढ़ सेन ने गुफा बनवाई। यह गोपाली और वैहिदरी का पुत्र था व गोपाली के पुत्र वहसतिमित्र राजा का मामा था । यह काश्यपी गोत्र श्री महाबीर स्वामी का था । इसी वंश के राज्य में यह बनी-
'के भीतर का लेख यह है
गुफा
१- अहिछताया राज्ञो शोनकायन पुत्रस्य वंगपालस्य २ -- पुत्रस्य राज्ञी तेवणी पुत्रस्य भागवतस्य पुत्रेण
३ - वैहिदरी पुत्रेण आषाढ़ सेनेन कारितं - भावार्थ - अहिछत्र के राजा शोनकायन के पुत्र वंगपाल उसकी रानी त्रिवेणी उनके पुत्र भागवत उसके स्त्री वैहिदरी उसके पुत्र आषाढ़ सेनने बनवाई। इन दोनों लेखों से स्पष्ट यह झलकता है कि ये दोनों लेख ईस्वी से एक व दो शताब्दी पहले के हैं ।
For Private And Personal Use Only