________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
४४ सं० प्रा० प्राचीन जैन स्मारक । महोबा के चंदेल राजाओं ने स्थापित किया था जिन्होंने सन् ७०० से ११८४ तक राज्य किया। यहां एक जैन मंदिर है जहां २१ जैन मूर्तियां हैं १६ षड़गासन २ पद्मासन हैं ।
डा० फुहरर की रिपोर्ट से नीचे का हाल मालूम हुआ है।
(६) दिनई-ग्राम; तहसील कुलपहाड़ से ७ मील । हमीरपुर से ६३ मील । सड़क के किनारे पहाड़ी के नीचे एक जैन मंदिर है जिसमें एक बड़ी मूर्ति शांतिनाथ जी की खंडित सं० ११८४ की है।
(७) कुल पहाड़ तहसील, हमीरपुर से ६० मील । इस के दक्षिण पूर्व ६ मील जाकर सहेठ महेठ नामका ग्राम है । इसमें कई बड़े सरोवर हैं । और एक नीची छतदार जैन मंदिर है, जिसमें सं० १२०० और १२१३ की मूर्तियां हैं। कुल पहाड़ से दक्षिण-पश्चिम १३ मील पड़ावबारी नामका ग्राम है इसमें एक पुराना कुआं है जिस पर मिती आषाढ़ वदी ५ सं० ७५५ अंकित है।।
(८) मकारबाई-तहसील महोबा से उत्तर पूर्व १० मील । हमीरपुर से दक्षिण ४८ मील । बहुत से ध्वंस स्थान हैं। एक बड़ा दालान स्तम्भदार है जो शायद जैन मंदिर है । इसको परमाल की बैठक कहते हैं । यहां बहुत सी मूर्तियों के खंड मिलते हैं । मकार बाई से ६मोल पहरा ग्राम के पास सकरा ग्राम है जहां एक जैन मंदिर बिलकुल यूर्ण अवस्था में है।
For Private And Personal Use Only