________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
પૃષ્ઠ
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
सं० प्रा० प्राचीन जैन स्मारक ।
जैन मूर्ति हो) । एक सरोवर के उत्तर नीचे की तरफ बहुत से छोटे २ भग्न मंदिर हैं ।
(६) ललितपुर तहसील - इसमें चंदेलों के स्मारक सिरोंखुर्द, किसलवंस, किरौंदा, धंगल और लिधोरा में तथा दलों के स्मारक वुहचेरा, मुकतोरा, दतिया (बलवेहाट में) और हंसगवां में मिलते हैं। पुरातत्व के स्थान कोटरा; राजपुर में तलवेहाट के भीतर, गुरसारा जखौरा, मैंनवर, पंचमपुर : रायपुर में वंसी के भीतर, ऐरौनी, बरोदियारायन, खजूरिया, लगोन; सुरर में परगना ललितपुर के भीतर, और बंदरगुढ़ा, ककोरिया और महोली में बलवेहाट के भीतर हैं।
(७) मदनपुर - ललितपुर दक्षिण पूर्व से ३६ मील। यहां चंदेलों का एक सरोवर ६७ एकड़ लम्बा है । इस ग्राम के एक और एक जैन मंदिर है जिसमें एक लेख संवत् १२०६ व ई० ११४६ का है । इस लेख में मदनपुर का नाम आता है। यहां एक बारादरी है जो खुली हुई, ६ सम चौरस खंभों से रक्षित है । इसके खंभों पर बहुत ही मूल्यवान उपयोगी लेख हैं । इनमें दो छोटे लेख बड़े चौहान राजा पृथ्वीराज के सम्बन्ध के हैं कि उसने परमार दी को व उसके देश जेज सकती को संवत् १२३६ या सन् १९८२ में फतह किया । इस मदनपुर को चंदेल राजाओं में बड़े प्रसिद्ध राजा मदनवर्मा ने स्थापित किया था । इस वर्तमान ग्राम से कुछ पश्चिम की ओर
For Private And Personal Use Only