________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१२-जालौन
(गजेटियर छपा १६०६) इसकी चौहद्दी इस प्रकार है-पश्चिम में पहुज नदी, उत्तर में जमना नदी, इटावा और कानपुर के मध्य में दक्षिणपश्चिम झांसी जिला ; पूर्व में हमीरपुर । इसमें १५४६ वर्ग मील स्थान है। ___ इसमें इतिहास के अध्याय में चंदेलों के राजाओं को शक्ति का वर्णन है। चंदेल राजाओं ने खजराहा तथा महोबा में अपनी राज्यधानी रक्खी थी। कन्नोज के राजा को राष्ट्रकूट राजा इन्दु तीसरे ने जो मध्य भारत में राज्य करता था, सन् ई० ६१६ के अनुमान धक्का पहुँचाया था। तथा चंदेलों के राजा यशोवर्मा ने भो सन् ई० १४. और ६५० के मध्य में कन्नौज के राजा को निर्बल किया था। इस यशोवर्मा ने कालिंजर के किले पर अधिकार किया था । सन् १५४ ई० का लेख यह बताता है कि यशोवर्मा ने गोन्दो, खेसों, कोशलो, कश्मीरों, मिथिलों, मालवों, छेदियों तथा गुर्जरों से सफलता के साथ युद्ध किये थे। ऐसाही महत्व उसके पुत्र धांगा का लिखा है जो बटिन्डह के राजा जयपाल का मित्र था जिसको सुवुकतगीनने सन् EEE ई० के अनुमान हरा दिया था।
For Private And Personal Use Only