________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१०-बांदा
(गज़टियर छपा १६०६) इसकी चौहद्दी इस प्रकार है:-उत्तर में जमना नदी, पूर्व में अलाहाबाद जिला, दक्षिण में रीवां राज्य, पश्चिम में केन नदी व हमीरपुर ज़िला।
इसमें ३०६० वर्गमील स्थान है।
इतिहास-यहां एक प्रसिद्ध पहाड़ी कालिंजर नाम की है जो बुंदेलखंड में मुख्य स्थान रखती है। अशोक को मृत्यु तक बांदा मौर्य राज्य में शामिल था । उसके पीछे संग वंश के स्थापक पुष्य मित्र ने उसे अपने आधीन किया। फिर कलचुरी वंशी राजा ने वहां चेदी राज्य स्थापित किया । उसने इस कालिंजर को हस्तगत किया। राजा समुद्रगप्त ने इसे सन् ३२६ और ३३६ के बीच में जीत लिया। चंद्रगुप्त द्वि० के लेख गढ़वा (अलाहाबाद) में बहुत मिले हैं । कौशाम्बी या जमना का तट गुप्तवंश के स्मारकों से भरा है। दो छोटे शिला लेख मिले हैं इनमें जो पूर्व का है वह कालिंजर में मिला था। यह गुप्त काल के अक्षरों में है । यह जिला सन् ५२५ ई० में गुप्ता के हाथ में था। फिर सन् ६४८४६ में हर्षवर्धन के राज्य में शामिल हो गया । चीनी यात्री
For Private And Personal Use Only