________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
संयुक्त प्रान्त
के
प्राचीन जैन स्मारक
१ - ज़िला गोरखपुर
(गज़ेटियर छुपा सन् १६०६ )
इस जिले की चौहद्दी इस प्रकार है: - उत्तर में नेपाल का राज्य और हिमालय पर्वत का कुछ भाग, दक्षिण में बनारस जिला, पूर्व में सूबा विहार और पश्चिम में जिला फैजाबाद ।
जिले का क्षेत्रफल ४५९४ वर्गमील है ।
इस जिले के इतिहास में दिया हुआ है कि सन् ईस्वी से पहले १८४ संवत् में यहां सुंग वंशी राजा राज्य करते थे । पीछे गुप्तों ने राज्य किया था । ऐसा विदित होता है कि पहले लिच्छवि जाति ने विहार और गोरखपुर में राज्य किया था । उनके पास से यह जिला ईसा की चौथी शताब्दी
For Private And Personal Use Only