________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
५-परतापगढ़ ज़िला
(गजेटियर छपा १६०४) इसकी चौहही इस प्रकार है:-उत्तर में जिला सुलतानपुर, पश्चिम में जिला रायबरेली, पूर्व में गोमती नदी, दक्षिण में ज़िला जौनपुर।
इसमें १४४० वर्गमील स्थान है।
(१) बिहार-तहसील कुन्दा । कुन्दा से ७ मील तथा बेला से २६ मील । यहां बहुत से ग्राम हैं, जैसे रामदास पट्टी, देवबार पट्टी, टाकी पट्टी जहां बहुत से खंडहर व टीले हैं । रामदास पट्टी के पूर्व जो टीला है उसको तुसारन कहते हैं यह सात एकड़ लम्बा व १५ फुट ऊंचा है। दूसरा १ टीला १० फुट ऊंचा तथा तीसरा २० फुट ऊंचा है।
(२) परसरामपुर तहसील पट्टी-दांदूपुर स्टेशन से २ मील । यहां निकट में एक ऊंचा खेड़ा है, जिस पर बहुत सी खंडित पत्थर की मूर्तियां व टूटी हुई इंटें हैं जो प्राचीन मन्दिरों के खंड हैं
(३) रंकी परगना अटेही तहसील परतापगढ़
अटेही से ४ मील दक्षिण पश्चिम बहुत बड़े खंडहर हैं। खाई सहित एक इंटों का किला है। यह निःसन्देह बहुत ही प्राचीन स्थान है । इन्डो-वैकटीरिया के बहुत से सिक्के इन
For Private And Personal Use Only