________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
७-बनारस ज़िला
( गजेटियर छपा सन् १६०६) इसका चौहद्दी इस प्रकार है:- उत्तर और उत्तर-पश्चिम जौनपर ज़िला, पूर्व और उत्तर-पूर्व गाजीपुर, दक्षिण में मिरज़ापुर, दक्षिण-पूर्व शाहाबाद।
इसमें १००८ वर्ग मील स्थान है।
(१) अजगर-परगना कटेहर, तहसील बनारस । बनारस से १४ मील चांदवक की सड़क पर । इसका प्राधा गांव उस श्री पार्श्वनाथजी के मंदिर का है जो पाटनीतला मुहल्ला में भोसलाघाट के पास है।
(२) रामगढ़-परगना बराह, तहसील चन्दौली। बनारस से १८ मील । यह एक बहुत प्राचीन स्थान है । इसके दक्षिण पूर्व वैरीट ग्राम है जहां प्राचीन किला है। बहुत से टीले हैं जिनकी जांच होनी चाहिये । यहां ऐसी इंटे मिली हैं जिन पर गुप्त समय के अक्षर हैं।
नोट-यहां जांच होने से कुछ प्राचीन जैन चिन्ह मिल सकते हैं।
गजेटियर में इतना ही कथन ध्यान के योग्य था।
बनारस खास में भदैनी घाट पर श्री सुपाश्वनाथ सातवें तीर्थकर का जन्मस्थान है, जहां दो दि० जैन व एक
For Private And Personal Use Only