________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
सं० प्रा० प्राचीन जैन स्मारक ।
कनिंघम सरवे रिपोर्ट नं० १ में विशेष यह है कि खुखुंदो में एक टोला १०० फुट वर्ग व १५ फुट ऊँचा है जहां खंडित जैन मूर्तियां हैं व एक आसन श्री शांतिनाथ जी का है। वर्तमान जैन मन्दिर के बाहर श्रीपार्श्वनाथ की नग्न मूर्ति है व एक पाषाण तीर्थंकर के जन्म व तप कल्याणक का है (नोट-ऐसे ही पाषाण बिहार के मान भूम जिले में मिलते हैं । यहां जो ३० टीले हैं वे सब ध्वंश मन्दिर हैं।
१ देखो 'बंगाल बिहार उड़ीसा जैन स्मारक'।
For Private And Personal Use Only