Book Title: Nahta Bandhu Abhinandan Granth
Author(s): Dashrath Sharma
Publisher: Agarchand Nahta Abhinandan Granth Prakashan Samiti
View full book text
________________
साहित्य-गगन के दीप्तिमान नक्षत्र, तुम्हें शत शत प्रणाम श्री अनूपचन्द, न्यायतीर्थ, साहित्यरत्न
(२) अभिमन्दनीय आदर्श पुरुष ! संस्कृत हिन्दी औ प्राकृत का उद्भट विद्वत्ता-महा धाम ।
अध्ययन तुम्हारा है विशाल । अमृत बरसाता रहे सदा
गुजराती राजस्थानी का शुभ अगरचंद यह अमर नाम । तुमही से उन्नत आज भाल ।
साहित्य-शोध के कामों में तन मन धन अर्पण किया आज । निःस्वार्थ भावना से प्रेरित साहित्य मनीषी! योगिराज ।।
तुम सफल समालोचक अद्भुत । निर्भीक प्रवक्ता पत्रकार । आगम ग्रंथों के अभ्यासी प्रतिभाशाली साहित्यकार ।।
कोई भी ऐसा पत्र नहीं जिसमें न तुम्हारा छपा लेख । आश्चर्य चकित हैं महारथी साहित्यिक गति विधि देखदेख ॥
साहित्य प्रणेता कोई भी कैसा भी आवे किसी काल । सब कुछ सामग्री पाकर के वह हो जाता तुमसे निहाल ।
(८) तुम परम सादगी के पुतले भावुक, जिज्ञासु, अति उदार । हित-मित प्रिय भाषी विद्वत प्रिय ! श्रद्धेय ! प्रचारक सद्विचार ॥
तुम प्रबल पारखी पुरातत्त्व ! इतिहास निपुण औ कर्मनिष्ठ। साहित्य शिरोमणि ! गुण-ग्राहक! नित सत्यपरायण धर्म निष्ठ ॥
अज्ञात पुरानी रचनाएं
साहित्य क्षेत्र में है इतना लाकर प्रकाश में किया काम । सम्मान तुम्हारा कर्म वीर साहित्य जगत में उस ही से जिस ओर लेखिनी चली गयी हो गया तुम्हारा अमर नाम ।। बन गई लोह की वह लकीर ॥
(११) उद्घाटित नूतन तथ्य करो, शतशः वर्षों तक रह ललाम । साहित्य-गगन के दीप्तिमान नक्षत्र तुम्हें शत शत प्रणाम ।।
११८ : अगरचन्द नाहटा अभिनन्दन-ग्रंथ
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org