Book Title: Nahta Bandhu Abhinandan Granth
Author(s): Dashrath Sharma
Publisher: Agarchand Nahta Abhinandan Granth Prakashan Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 826
________________ श्री अगरचंद नाहटा अभिनंदनोत्सव-समारोह का विवरण शोध-मनीषी, पुरातत्त्ववेत्ता, तत्त्वचितक, समत्वयोगी श्री अगरचंद नाहटा के अभिनंदनोत्सव का प्रथम समारोह चैत्र शुक्ला १० तथा ११ सं० २०३३, तदनुसार दिनांक १० और ११ अप्रैल सन् १९७६, को उनकी जन्मभूमि एवं कर्मभूमि बीकानेर में आयोजित किया गया। समारोह के लिए एक व्यापक समारोह-समिति का गठन किया गया था जिसके अध्यक्ष राष्ट्र के महान शिक्षाशास्त्री विश्वविद्यालय-आयोग के अवकाश प्राप्त प्रधान डॉ० दौलतसिंहजी कोठारी थे। अन्य पदाधिकारीगण इस प्रकार थे उपाध्यक्ष विद्यावाचस्पति पं० विद्याधर शास्त्री, आचार्य नरोत्तमदास स्वामी, डा० छगन मेहता। मंत्री श्री भंवरलाल कोठारी । सहमंत्री-श्री मूलचंद पारीक, श्री जसकरण सुखाणी, श्री प्रकाशचंद सेठिया । कोषाब्यक्ष-श्री लाल चंद कोठारी । संयोजक-श्री हजारीमल बांठिया । संरक्षक-डॉ० सुनीतिकुमार चाटुा राष्टीय प्रोफेसर, सुप्रसिद्ध भाषाविद्, अध्यक्ष, भारतीय साहित्य अकादमी, दिल्ली श्री हरिदेव जोशी भूतपूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान श्री राजबहादुर भूतपूर्व केंद्रीयमंत्री श्री रामनिवास मिर्धा, भूतपूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री, श्री चंदनलाल बैद भूतपूर्व वित्तमंत्री, राजस्थान डॉ० करणीसिंह भूतपूर्व बीकानेर-महाराजा व संसद सदस्य सेठ कस्तूरभाई लालभाई, अहमदाबाद साहू श्री शांतिप्रसाद जैन, दिल्ली श्री शादीलाल जैन, बम्बई, सेठ अचलसिंह, भूतपूर्व संसद सदस्य, आगरा श्री मोहनमल चौरडिया, मद्रास श्री विजयसिंह नाहर भूतपूर्व उप मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल, कलकत्ता, श्री अक्षयकुमार जैन, दिल्ली अगरचन्द नाहटा अभिनन्दन ग्रन्थ : ३३३ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 824 825 826 827 828 829 830 831 832 833 834 835 836