Book Title: Nahta Bandhu Abhinandan Granth
Author(s): Dashrath Sharma
Publisher: Agarchand Nahta Abhinandan Granth Prakashan Samiti
View full book text
________________
४९
Jain Education International
धन्य हो रहा अभिनंदन करके जिनका अभिनंदन
श्री शर्मनलाल जैन 'सरस' सकरार ( झाँसी )
नयी दिशा दे रहा देशको, जिनका जीवन नंदन | धन्य हो गया अभिनंदन, करके जिनका अभिनंदन ॥
( १ )
जीवनभर जिसने समाजका हर क्षण अलख जगाया । अगरचंद न हटा नाहटा, जिसपर कदम बढ़ाया ॥ किया सत्यका सदा समर्थन, तोड़ भ्रांतिका घेरा । प्रज्ञा-दीप जला धरतीपर, जिसने हरा अँधेरा ॥ दिये सकड़ों ग्रंथ, किया साहित्य देशका भारी । वृद्धापन में तरुण-गतिसे, कलम आज भी जारी ॥ ऐसे ज्ञान - दिवाकरका, हम करें किस तरह वंदन । धन्य हो रहा अभिनंदन, करके जिनका अभिनंदन ॥
(. २ ) जैन - जातिके रत्न, देश-गौरव, जन-जन के प्यारे | युगों-युगों तक रहें आप, युगके बनकर रखवारे | पाकर सत सहयोग आपका, जन-मन बने विनोदी | बीकानेर नगरकी सूनी कभी न होवे गोदी || जिसकी श्वास- श्वासने भूकी, माटी कर दी चंदन । 'सरस' कलम कर रही सरस हो उनके पदका वंदन । धन्य हो रहा अभिनंदन करके जिनका अभिनंदन ॥
व्यक्तित्व, कृतित्व एवं संस्मरण : ३८५
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org