Book Title: Nahta Bandhu Abhinandan Granth
Author(s): Dashrath Sharma
Publisher: Agarchand Nahta Abhinandan Granth Prakashan Samiti
View full book text
________________
Dr. Bhogilal J.Sandesra M.A. Ph.D.
Professor of Ardh Magadhi Jugrati, B. J. Institute of learning and reserch. Jugrat Vidya Sabha, Bhadra.
Ahemdabad,
Date : 7th Nov. 1950. From 28th to 30th October I was at Bikaner as a guest of Shri Agarchandji Nahata. I saw his great Manuscript library which contains about 15000 old manuscripts and also his assume of antiquities and liefure gallary. Seldom one comes across much a devoted reserch worker and a great lover of learning as Shri Nahata, ever ready to help other co-workers in the field in all possible ways. Any person interested in Indological reserch and Indian art comming to Bikaner will be immensely benifitted, if he pays just a visit to Shri Abhaya Library and the museum located it so ably and efficiently managed by Shri Nahata.
Sect. Bhogilal J. Sandesra. १९५०के अक्टूबरके अन्तिम सप्ताहमें जैसलमेरसे अहमदाबाद लौटने के पहले बीकानेर देखनेकी इच्छासे मैं और अध्या० डॉ० श्री भोगीलाल साडेसरा बीकानेर गये थे। वहाँ दर्शनीय अन्यान्य स्थानों, के साथ प्राचीन हस्तलिखित पुस्तकोंका और प्राचीन कलाकृतियोंका संग्रह भी देखा। यह संग्रह देखकर मुझे विशेष प्रसन्नता इसलिए हई कि इस जमाने में भी उच्च अभ्यास और संशोधनोंके योग्य प्राचीन ग्रन्थोंका और कलाकृतियोंका ऐसा संग्रह इतने व्यवस्थित रूपसे, किसी संस्थाने नहीं, वरन् एक व्यक्तिने किया है । भारतके प्राचीन और मध्यकालीन इतिहास, साहित्य और संस्कृतिके अभ्यासकों को जब भी अवसर मिले यह संग्रह अवश्य देखना चाहिए । मुझे पूर्ण आशा है कि उन्हें इससे कुछ नया प्रकाश जरूर मिलेगा।
Sd. लि. जितेन्द्र जेटली __ जितेन्द्र सु० जेटली, एम० ए० न्यायाचार्य
५४, प्रीतमनगर, अहमदाबाद-६
श्री अगरचन्दजी नाहटाकी कला-सम्बन्धी रुचि बड़ी हो सराहनीय है । मैं तो इस कला संग्रहालयको देखकर मुग्ध हो गया। जो अबतक राज्याश्रय द्वारा न हो सका वह श्री नाहटाजी अपने अथक परिश्रमसे पूरा करनेकी चेष्टा कर रहे हैं और बहत अंश तक सफल भी हुए हैं। आपके भतीजे श्री भंवरलालजीका योग सोने में सुहागाका कार्य कर रहा है। भारतीय संस्कृति के पुनरुत्थानमें और विशेषतया राजस्थानी संस्कृतिको जीवित रखने एवं गौरवान्वित करने में आपके सदृश्य कला-प्रेमियोंकी स्वतन्त्र भारतको आवश्यकता है। आप तो मेरे लिये पूज्य हैं और श्रद्धा के पात्र हैं। आशा है बीकानेर एवं राजस्थानके धनीमानी आपका अनुकरण करेंगे और हमारे सांस्कृतिक भण्डारकी उत्तरोत्तर वृद्धि में सहयोग पहुँचायेंगे।
सत्यप्रकाश राजस्थान पुरातत्व संग्रहालय विभाग
जयपुर दिनांक २१-३-५१
३९४ : अगरचन्द नाहटा अभिनन्दन-ग्रंथ
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org