Book Title: Nahta Bandhu Abhinandan Granth
Author(s): Dashrath Sharma
Publisher: Agarchand Nahta Abhinandan Granth Prakashan Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 798
________________ की सुबहको पहुँचे थे। इस दिन भी दरवारमें उपस्थित होने में उन्हें काफी देर हो गयी थी। बादशाह दीवान आमका दरबार समाप्त कर किलेनें भीतरी दीवान खासमें चले गये थे। कुमार रामसिंह शिवाजीको लेकर, भेंटके लिए वहीं उपस्थित हुए " सफेद पत्थरका बना हुआ वह दीवान खास भी जन्म दिनके उपलक्षमें अच्छी प्रकारसे सजाया गया था। यहाँ भी ऊंचे दर्जेके अमीर उमरा और राजा लोग सजधजकर अपने-अपने दर्जेके अनुसार खड़े थे । इसी दरबार में शिवाजीकी भेंट औरंगजेबसे हुई थी और यहीं अपमानकी घटनासे लेकर, उसके बादकी घटनाएँ घटी थीं । महाकवि भूषणने इसी दीवान सासके लिए अपने ग्रंथ 'शिवराजभूषण' में बार-बार 'गुसलखाना' शब्दका प्रयोग किया है। प्रसिद्ध इतिहास - ग्रंथ 'मआसिरुल् उमरा, जिसमें मुगल दरबार तथा उससे सम्बद्ध अमीरों, सरदारों और राजाओंकी जीवनियाँ लेख बद्ध है, में 'सादुल्ला खां अल्लाम' की जीवनी के अन्तर्गत इस 'गुसलखाने' का स्पष्टीकरण इस प्रकार दिया हुआ है. "यह जानना चाहिए कि दौलतखाना खास एक मकान है, जो बादशाही अन्तःपुर तथा दीवान खास व आमके' बीचमें बना है और दरबारसे उठने पर उसी मकानमें कुछ वादोंका निर्णय करनेके लिए बादशाह बैठते हैं, जिसकी सूचना सिवा खास लोगोंके किसीको नहीं मिलती । यह स्थान हम्मामके पास था इसलिए यह अकबरके राज्यकालसे गुसलखाने के नामसे प्रसिद्ध है। शाहजहांने इसे दौलतखाना खास नाम दिया था।" जहाँगीरने भी अपने आत्मचरित्रमें इस 'गुसलखाने का उल्लेख किया है। वह एक स्थानपर लिखता है कि १९वीं आयांकी रात्रि में प्रतिदिनके अनुसार हम गुसलखाने में थे। कुछ अमीरगण तथा सेवक और संयोगसे फारसके शाहका राजदूत मुहम्मद रजावेग उपस्थित थे।" एक दूसरे स्थानपर वह फिर लिखता है - "हलका भोजनकर नित्य प्रति हम नियमानुसार दीवानखानों में जाते और झरोखा तथा गुसलखाने में बैठते थे।"२ इन उल्लेखोंसे स्पष्ट है कि 'गुसलखाना' एक भवन विशेष था, जहाँ बादशाहका खास दरबार लगा करता था। यद्यपि शाहजहाँने इसका नाम 'दौलतखाना खास' कर दिया था, फिर भी यह अपने पूर्व प्रचलित 'गुसलखाने के नामसे ही पुकारा जाता था। वास्तवमें यह मुगल सम्रादुका मंत्रणा गृह था। शासन की बारीक समस्याएँ यहीं हल होती थीं और विभिन्न सूबोंके बारेमें यहींसे आज्ञाएँ प्रचारित की जाती थीं । भूषणने भी इस भवनके लिए इसके पूर्व प्रचलित नाम 'गुसलखाना' का ही उल्लेख किया है। यहाँ यह बात विशेष रूपसे ध्यान रखनेकी है कि इतिहासकारोंका उक्त घटनाविषयक स्थान शब्द 'दरबार' सामान्य अर्थका बोधक है । बादशाहका दरबार जहाँ भी लगता था, चाहे वह दीवान आम व १. शिवाजी, डॉ० यदुनाथ सरकार, द्वितीय हिन्दी संस्करण, पृ० ७३ । २. मआसिरुल उमरा अर्थात् मुगल दरबार (हिन्दी-संस्करण), पृ० ३३२, ५वाँ भाग, ना० प्र० सभा, काशी । ३. दरबार आम खासका स्थान - ले० । ४. जहाँगीरनामा (हिन्दी, प्र० संस्करण), पृ० ४०१, ना० प्र० सभा, काशी ५. वही, पृ० ३३५ ॥ Jain Education International For Private & Personal Use Only विविध: ३०९ www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 796 797 798 799 800 801 802 803 804 805 806 807 808 809 810 811 812 813 814 815 816 817 818 819 820 821 822 823 824 825 826 827 828 829 830 831 832 833 834 835 836