________________
मेवाड़ के जैन तीर्थ भाग 2
श्री शांतिनाथ भगवान का मंदिर, जाश्मा
यह शिखरबंद मंदिर 100 वर्ष प्राचीन है।मंदिर के बाहर संवत् 1972 वैशाख सूदि 10 का शिलालेख है।मंदिर पर तालाहोने से पूर्ण जानकारी प्राप्त नहींहोसकी। इस मंदिर में निम्न प्रतिमाएँ स्थापित है : 1. श्री शांतिनाथ भगवान की श्वेत
पाषाण की 23" ऊँची प्रतिमा
है। इस पर कोई लेख नहीं है। मंदिर में दो चल प्रतिमाएँ है। मंदिर की करीब 3 बीघा जमीन है।
वार्षिक ध्वजा संवत्सरी पर्व के दिन चढ़ाई
जाती है।
इसकी देखरेख समाज की ओर से श्री नाथूलाल जीसंचेतीकरते हैं।
सम्पर्कसूत्र-9982506485
ation International
For Personal. Prvate Use Only
www.jainelorary.org
89