________________
श्री कुंथुनाथ भगवान का मंदिर, कचरिया खेड़ी
यह विशाल शिखरबंद मंदिर निम्बाहेड़ा से 15 किलोमीटर मुख्य सड़क के किनारे स्थित है। यह श्री सोभागमल जी नायक ने स्वयं की भूमि भेंट की और सम्पूर्ण व्यय स्वयं ने किया। मंदिर के बाहर बहुत बड़ी जमीन है। यह निजी मंदिर है। जिसकी प्रतिष्ठा संवत् 2063 में सम्पन्न हुई अर्थात् 2 वर्ष ही प्राचीन है ।
इस मंदिर में निम्न प्रतिमाएँ स्थापित है :
1.
2.
3.
2.
श्री कुंथुनाथ भगवान की (मूलनायक ) श्वेत पाषाण की 23" ऊँची प्रतिमा है। इस पर सं. 2059 माघ वदि 5 का लेख है ।
श्री महावीर भगवान की (मूलनायक के बाए ) श्वेत पाषाण की 13" ऊँची प्रतिमा
है ।
उत्थापित धातु की प्रतिमाएँ व यंत्रः
1. श्री पार्श्वनाथ भगवान की 7" ऊँची प्रतिमा है। इस पर संवत् 2056 का
लेख है।
श्री सिद्धचक्र यंत्र की गोलाकार 4" का है।
वेदी की दीवार पर प्रासाद देवी की श्वेत पाषाण की 7" ऊँची प्रतिमा है । इस पर संवत् 2063 का लेख है ।
Education International
श्री सीमन्धर भगवान की (मूलनायक के दाए) श्वेत पाषाण की 19" ऊँची प्रतिमा है।
मेवाड़ के जैन तीर्थ भाग 2
For Personal & Private Use Only
(167)
www.jainelibrary.org