________________
5
श्री शांतिनाथ भगवान का मंदिर,
प्रतापगढ़
यह शिखरबंद मंदिर नगर में मोची की गली में स्थित है। इस मंदिर को यति श्री जीवण चंद जी संवत् 1880 में बनवाया। अतः यह मंदिर 180 वर्ष प्राचीन है ।
इस मंदिर में निम्न प्रतिमाएँ स्थापित हैं:
1.
2.
3.
2.
मेवाड़ के जैन तीर्थ भाग 2
3.
निचली वेदी पर :
1.
श्री शांतिनाथ भगवान की (मूलनायक ) श्वेत पाषाण की 17" ऊंची प्रतिमा है। इस पर सं. 1487 वै. शु. 3 का लेख है ।
उत्थापित चल प्रतिमाएँ व यंत्र धातु की :
1.
प्रतिमाएं – 13
सिद्धचक्र यंत्र - 8
अष्टमंगल यंत्र
2.
श्री मुनिसुव्रत भगवान की (मूलनायक के दाएं) श्वेत पाषाण की 11 ऊंची प्रतिमा है। इस पर सं. 2016 वै. शु. 6 का लेख है ।
श्री सुमतिनाथ भगवान की (मूलनायक के बाएं) श्वेत पाषाण की 11" ऊंची प्रतिमा है। इस पर सं. 2016 वै. शु. 6 का लेख है।
Jain Education International
श्री जिनेश्वर भगवान की श्याम पाषाण की 6" ऊंची है। कोई चिन्ह व लेख नहीं है ।
4.
त्रिकोण यंत्र ताम्बे का
निज मंदिर के बाहर आलिओ मे :
-
1
-
1
शांतिना
श्री गरूड़ पक्ष की श्वेत पाषाण की 11" ऊंची प्रतिमा है।
श्री निर्वाणी यक्षिणी की श्वेत पाषाण की 10" ऊंची प्रतिमा है ।
For Fer216 Private Use Only
613
www.jainelllery.org.