________________
मेवाड़ के जैन तीर्थ भाग 2
सभामण्डप में, विभिन्न आलिओं में :
1. श्री माणिभद्र यक्ष की लाल पाषाण की 11" ऊंची प्रतिमा है। 2. श्री गौतम स्वामी की श्वेत पाषाण की 9" ऊंची प्रतिमा है। इस पर सं.
2049 का लेख है।
श्री क्षेत्रपाल की 10" ऊंची प्रतिमा है। 4. श्री विजयानंद सूरि की श्वेत पाषाण की 13" ऊंची प्रतिमा है। ____ श्री नीति सूरि की श्वेत पाषाण की 13" ऊंची प्रतिमा है।
श्री नाकोड़ा भैरव की पीत पाषाण की 17" ऊंची प्रतिमा है। मंदिर की वार्षिकध्वजा कार्तिक शुक्ला 15 कोचढ़ाई जाती है। समाज की ओर से मंदिर की देखरेख श्री बाबूलाल जी बोरदिया व हंसमुखलालजी भण्डारीद्वारा की जाती है। सम्पर्कसूत्र : 01478-223 512, 222 512 इस मंदिर की पांच दुकाने जो किराये पर दी हुई है।
मृत्यु का समय आने पर भी भय न रहे तो समझना चाहिए कि मोक्ष के लिए 'वीजा' मिल गया है।
ducation International
For Pe217-jivate Use Only
www.jainelibrary.org