________________
मेवाड़ के जैन तीर्थ भाग 2
श्री सम्भवनाथ भगवान का मंदिर, बारावरदा।
यह शिखरबंद मंदिर प्रतापगढ़ से 20 किलो मीटर दूर है। यह 20 वर्ष पूर्व ही नूतन रूप से निर्मित है। मंदिर निर्माण हेतु भूखण्ड श्री जेनमल जी हीरालाल जी हड़पावत द्वारा भेंट दिया गया। आराधना भवन की भूमि समाज द्वारा क्रय की गई।
बारावरबा
इस मंदिर में निम्न प्रतिमाएं स्थापित हैं :
श्री सम्भवनाथ भगवान की (मूलनायक) श्वेत पाषाण की 15" ऊंची प्रतिमा है।
श्री महावीर भगवान (मूलनायक के दाएं) श्वेत पाषाण की 13" ऊंची प्रतिमा
मामिलामा भीती म.सा. आता समापन नाम के लगातार तथाला.चन्द्रकर
वाकवावपाल पत्रचन्दारखा द(राज.) प्रणा पू तुम
2
माहवास सवलरल
3.
श्री विमलनाथ भगवान की (मूलनायक के बाएं) श्वेत पाषाण की 13" ऊंची प्रतिमा
इन तीनों प्रतिमाओं पर वि.सं.
2048 द्वि. वै. शु. 6 का लेख है। उत्थापित चल प्रतिमाएँवयंत्र धातु की: 1. श्री शांतिनाथ भगवान की 8" ऊंची पंचतीर्थी प्रतिमा है। इस पर सं. 2048
का लेख है। श्री पार्श्वनाथ भगवान की 6" ऊंची प्रतिमा है। इस पर सं. 2048 का लेख
Jain Education International
For Pe 248 ate Use Only
www.jainelibrary.org