________________
3.
सभामण्डप में :
1.
2.
बाई ओर :
1.
श्री पार्श्वनाथ भगवान की (मूलनायक के बाएं) श्वेत पाषाण की 19 ऊंची प्रतिमा है। इस पर सं. 2050 ज्येष्ठ शु. 15 का लेख है।
मेवाड़ के जैन तीर्थ भाग 2
Jain Education International
श्री गौतम स्वामी की श्वेत पाषाण की 9 ऊंची प्रतिमा है। इस पर सं. 2063 फा. शु. 15 का लेख है।
श्री वरूण यक्ष की श्याम पाषाण की 10" ऊंची प्रतिमा है। इस पर सं. 2063 फा. शु. 13 का लेख है ।
श्री नरदत्ता देवी की श्वेत पाषाण की 10" ऊंची प्रतिमा है। इस पर सं. 2063 फा. शु. 13 का लेख है।
मंदिर की करीब 50 करीब जमीन है।
वार्षिक ध्वजा ज्येष्ठ सुदि 5 को चढ़ाई जाती है ।
मंदिर की व्यवस्था समाज की ओर से श्री बाबूलाल जी छाजेड़ श्री अजपाल जी महता व भेरूलाल जी मुणेत द्वारा की जाती है।
सम्पर्क सूत्र - 9414672958
पदमावती देवी का मंदिर, निनोर
निनोर एक प्रमुख कस्बा रहा है। गाँव के बाहर छोटा शिव मंदिर व पद्मावती देवी का मंदिर बना हुआ है पद्मावती देवी के कई चमत्कार प्रचलित है। इन मंदिरो को नागर ब्राह्मणों ने बनाया था ।
अब पद्मावती का विशाल मंदिर निर्माण कराने का प्रस्ताव है, भूमि प्राप्त कर ली गई है । सम्भवतया सर्वेक्षण कार्य समाप्ति के बाद मुहर्रत भी हो गया होगा ।
For Personal & 265se Only
www.jainelibrary.org