________________
मेवाड़ के जैन तीर्थ भाग 2
HHI
MIL.CENI
श्री चन्द्रप्रभ भगवान का मंदिर, प्रतापगढ़
यह पाटबंद मंदिर नगर के सालमपुरा मोहल्ले की मोदी की गली में स्थित है ।यह घर देरासर रहा है। यह मंदिर समाज द्वारा 1900 के लगभग निर्मित है।अतः 160 वर्ष प्राचीन है।
इस मंदिर में निम्न प्रतिमाएँस्थापित हैं :
श्री चन्द्रप्रभ भगवान की श्वेत पाषाण की 14" ऊंची प्रतिमा है। इस पर सं. 1900 का लेख
है।
श्री पार्श्वनाथ भगवान की। श्याम पाषाण की 11" ऊंची ।
प्रतिमा है। 3. श्री जिनेश्वर भगवान की
श्याम पाषाण की 3" ऊंची
प्रतिमा है। उत्थापित चल प्रतिमाएँव यंत्र धातु कीः । 1. प्रतिमाएँ – 3, (एक प्रतिमा शेर | राय
की सवारी पर है।) 2. सिद्धचक्र यंत्र पीतल -1
सिद्धचक्र यंत्र चांदी -2 समाज की ओर से मंदिर की व्यवस्था श्री अजित कुमार जी मोदी द्वारा की जाती है। सम्पर्कसूत्र-9414395942
Jain Education International
For Pepo
vale Use Only
www.jainelibrity.org
For (208ae use only