________________
मेवाड़ के जैन तीर्थ भाग 2
श्री महावीर भगवान का मंदिर (दादावाड़ी), प्रतापगढ़
यह शिखर बंद मंदिर शहर के तालाब के पास ही स्थित है। इस मंदिर का निर्माण 20 वर्ष पूर्व ही समाज द्वारा ही कुछ भूखण्ड भेंट स्वरूप प्राप्त कर व करीब 4 बीघा जमीन क्रय कर निर्माण कराया गया। यह मंदिर श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ पंचान श्री गुमान जी का मंदिर ट्रस्ट द्वारा
संचालित है। इस मंदिर में निम्न प्रतिमाएं स्थापित हैं :
श्री महावीर भगवान (मूलनायक) की श्वेत पाषाण की 19' ऊंची प्रतिमा है। इस पर संवत् 2045 वै. शु. 3 का लेख है। श्री पार्श्वनाथ भगवान की श्वेत पाषाण की 15" ऊंची प्रतिमा है। इस पर संवत् 2045 वै. शु. 3 का लेख है। श्री आदिनाथ भगवान की श्वेत पाषाण की 11" ऊंची प्रतिमा है। इस पर सं. 2045 वै. शु. 3 का लेख है।
1.
JAEucation international
For Persen 195 te Use Only
www.jainelibrary.org