________________
मेवाड़ के जैन तीर्थ भाग 2
श्री मुनिसुव्रत भगवान का मंदिर, मेलाना
___ यह मंदिर 500 वर्ष प्राचीन बताया गया है। उल्लेखानुसार श्री आदिनाथ भगवान का मंदिर श्री पन्नालाल मोडीराम जी के परिवार ने बनाया । मंदिर की स्थिति अत्यन्त खराब होने से प्राचीन मंदिर को उतार कर नूतन बनाया जा रहा है। प्रतिमाएँ जो
विराजमान की जाने वाली है , अस्थायी विराजमान की गई है।अभीप्रतिष्ठा होनीशष है।
वर्तमान में मुनिसुव्रत भगवान की श्याम पाषाण की 6" ऊंची प्रतिमा है तथा अन्य एक प्रतिमा श्री आदिनाथ भगवान की श्याम पाषाण की 6" ऊंची प्रतिमा है।
समाज की ओर से इस मंदिर की देखरेख श्रीनाथूलालजी छाजेड़ नि.कनेराद्वारा की जारही है । फोन : 01477-241646
Jain Eucation International
For Persoreillause only
www.jainelibrary.org