________________
5
मेवाड़ के जैन तीर्थ भाग 2
सभामण्डप में बाएं:
श्री सरस्वती देवी की श्वेत पाषाण की 8" ऊँची प्रतिमा है। इस पर संवत् 2042 का लेख है। उपाश्रय बना हुआ है । प्राचीन मंदिर के स्थान पर नूतन जिनालय बनाया गया। मंदिर की चार दुकाने हैं, दो किराये पर हैं। केसरघर बना हुआ है ।
वार्षिक ध्वजा ज्येष्ठ वदि 7 को चढ़ाई जाती है ।
मंदिर की देखरेख समाज की ओर से निम्न करते हैं: श्री शांतिलाल जी विराणी, मोबाइल : 9785385524 श्री बाबूलाल जी सेठिया, मोबाइल : 9785448848 श्री नाथूलाल जी सेठ, मोबाइल : 99287 95907
Jain Education International
हमें तो केवल जगत कल्याण की भावना ही करनी है, बाद में कार्य तो कुदरत करेगी।
For Person
92
vate Use Only
www.jainelibrary.org