________________
मेवाड़ के जैन तीर्थ भाग 2
श्री जैन श्वे. मन्दिर
अरनेड
श्री चन्द्रप्रभ भगवान का मंदिर, अरनेड़
यह घूमटबंद मंदिर ईंगला से मंगलवाड़ रोड़ पर 5 किलोमीटर चलकर भीतर 3 किलोमीटर दूर ग्राम के मध्य में स्थित है।
यह मंदिर करीब 80 वर्ष प्राचीन है। कोठारी परिवार द्वारा निर्मित है। निर्माणकर्ता का देहान्त हो गया और उनके कोई सन्तान भी नहीं है। निर्माणकर्ता समाज का सुदृढ़ व्यक्तित्व वाला था उन्होनें भूमि का खनन कार्य किया उस समय मंदिर में स्थापित सभी प्रतिमाएँ खनन से प्राप्त हुई और मंदिर बनवाकर प्रतिष्ठा कराई।
मंदिर में निम्न प्रतिमाएँ स्थापित है: ।
श्री चन्द्रप्रभ भगवान की (मूलनायक) श्वेत पाषाण की 16" ऊँची प्रतिमा है। इस पर संवत् 1938 ज्येष्ठ शुक्ला 7 का लेख है। श्री जिनेश्वर भगवान की (मूलनायक के दाएं) श्याम पाषाण की 15" ऊँची प्राचीन प्रतिमा है। इस पर कोई लेख नहीं है।
Jain Education International
Fd 109 ) Private Use Only
www.jainelibrary.org