________________
3.
श्री नेमीनाथ जैन श्वे. मंदिर
原
5
से
श्री नेमिनाथ भगवान का मंदिर, डिण्डोली
Jain Education International
स
पुण्य
बंडगा
(मूलनायक के दाएं) श्वेत पाषाण की 12" ऊँची प्रतिमा है। इस पर संवत् 2062 का लेख है ।
श्री महावीर भगवान की (मूलनायक के बाएं) श्वेत पाषाण की 12 " ऊँची प्रतिमा है। इस पर संवत् 2062 का लेख है ।
नीचे की वेदी पर :
श्री शीतलनाथ भगवान की श्वेत पाषाण की 13" ऊँची प्राचीन प्रतिमा है।
यह घूमटबंद मंदिर कपासन से 15 किलोमीटर दूर है। पूर्व में यह सुराणा परिवार का, ( श्री शीतलनाथ भगवान का ) घर
| देरासर 300 वर्ष प्राचीन है, इसी परिवार ने भूमि भेंट दी और मंदिर निर्मित करवाया यह 100 वर्ष प्राचीन मंदिर है । जिसको तोड़कर नूतन जिनालय बनाया।
मंदिर में निम्न प्रतिमाएँ स्थापित है : 1. श्री
मेवाड़ के जैन तीर्थ भाग 2
For P $95
vate Use Only
नेमिनाथ भगवान की (मूलनायक) श्याम पाषाण की 19" ऊँची प्रतिमा है। इस पर संवत् 2060 का लेख है ।
भगवान
की
2. श्री विमलनाथ
.www.jainelibrary.org