________________
धर्म चरित्रों से सम्बन्धित सम्वत्
६३
वर्द्धमान महावीर के परिनिर्वाण की तिथि जैन रिवाजों से ५४५ ई० पूर्व तथा ४६७ ई० पूर्व भी प्राप्त होती है तथा ७०७ ई० में पद्म पुराण की रचना की गयी, जिसकी तिथि वीर १२०४ है, जो ५४४ या ५४५ ई० पूर्व बैठती है । यहीं से वीर सम्वत् का आरम्भ होता है । डा० त्रिवेद ने यह तिथि ३६२ ई० अथवा २४८ शक सम्वत् दी है । परन्तु डा० त्रिवेद द्वारा दी गयी तिथियों को अभी विशेष मान्यता नहीं है ।
आधुनिक समय में जैन सम्प्रदाय में प्रचलित महावीर की जन्म तिथि के आधार पर भी ५२५ ई० पूर्व ही महावीर निर्वाण की तिथि आती है, जिसका समर्थन अन्य बहुत से साक्ष्यों से होता है । उदाहरणार्थ जैसाकि २५-४-८३ को महावीर निर्वाण की २५८१वीं जयन्ती (जन्म दिन) मनायी गयी । यदि इसमें से ई० सम्वत् के १९८३ वर्ष घटा दिये जायें तब महावीर का जन्म ५६७ ई० पूर्वं आता है तथा इसमें से महावीर के जीवन काल के ७२ वर्ष घटा देने पर महावीर का निर्वाण काल ५२५ ई० पूर्व आता है जो ५२७ ई० पूर्व की तिथि के करीब है | हेमचन्द्र राय चौधरी, सी० मोबल डफ, आदि ने भी इसी तिथि का समर्थन किया है अर्थात् ५२७ ई० पूर्व अथवा शक सम्वत् के ६०५ वर्ष पूर्व ही महावीर परिनिर्वाण की तिथि निश्चित की जा सकती है तथा यही जैन सम्वत् की आरम्भ तिथि है। मुनि नागराज ने भी इसे स्वीकारते हुए लिखा है : "महावीर निर्वाण सम्वत् जोकि आजकल जैन रीति-रिवाजों में प्रचलित है, भी ५२७ ई० पूर्व पर आधारित है । ध्यान देने योग्य बात है कि सारे जैन इसको एकमत से तथा बिना किसी विवाद के स्वीकार करते हैं । आजकल ( १९६३ ई० में) महावीर का निर्वाण वर्षं २४९० है अर्थात् ईसाई सम्वत् से ५२७ वर्ष आगे, जैसाकि इसे होना चाहिए । "५
१. सी० मोबल डफ, "क्रोनोलॉजी ऑफ इण्डिया", वोल्यूम - प्रथम, वाराणसी, १९७५, पृ० ५५ ।
२. डी० एस० त्रिवेद, " इण्डियन क्रोनोलॉजी", बम्बई, १९६३, पृ० ३३ । ३. हेमचन्द्र राय चौधरी, "प्राचीन भारत का राजनैतिक इतिहास", इलाहाबाद, १६८०, पृ० १६६ ।
४. सी० मोबल डफ, "क्रोनोलॉजी ऑफ इण्डिया", वोल्यूम प्रथम, पृ० ५५ । ५. मुनि श्री नाग राज जी, "द कन्टमप्रेरेरीनिटी एण्ड द क्रोनोलॉजी आफ महावीर एण्ड बुद्धा", दिल्ली, १६८०, पृ० ८ ।