________________
२३०
भारतीय संवतों का इतिहास
तालिका नं0 2 प्रस्तुत तालिका भारतीय ऐतिहासिक सम्बतों की है । इसके प्रथम कॉलम में सम्वतों की संख्या दी गयी है । दूसरे में सम्वत् का नाम है, तीसरे में संवत् आरम्भकर्ता का नाम, चौथे में आरम्भिक वर्ष है। आरम्भिक वर्ष ईसाई सम्वत् में दिये गये हैं, इससे आगे सम्वत का वर्तमान प्रचलित वर्ष है तथा इससे आगे सम्वत् का प्रचलन क्षेत्र है।
सम्वत के वर्तमान प्रचलित वर्ष पंचांगों व कलैण्डर सुधार समिति की रिपोर्ट के आधार पर दिये गये हैं तथा इनके सामने पंचांग अथवा रिपोर्ट का नाम लिखा है जो सम्बत् अब प्रचलन में नहीं हैं तथा उनकी गणना पद्धति व आरम्भिक वर्ष के सम्बन्ध में ठोस प्रमाणिक साक्ष्य भी उपलब्ध नहीं है । उनके वर्तमान प्रचलित वर्ष अनुमानित हैं। इनके सामने अनु० लिखा है। इन सम्वतों के वर्तमान प्रचलित वर्ष ईसाई सम्बत् वर्ष १९६३ के आधार पर निकाले गए हैं तथा इनके वर्ष की लम्बाई सौर ईसाई सम्बत् के वर्ष की लम्बाई के बराबर मानी गयी है।
बहुत कम सम्बतों के सन्दर्भ में यह ज्ञात है कि इनका आरम्भकर्ता कौन था अथवा किस राजा के नाम पर इनका नाम पड़ा। कॉलम दो में कुछ सम्वतों के आरम्भकर्ताओं के नाम दिए गए हैं।
सम्वतों के प्रचलन-क्षेत्र कलैण्डर रिफोर्म कमेटी की रिपोर्ट अथवा सम्वत् विशेष के सम्बन्ध में उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर बताये गये हैं।