________________
130 / भारत के दिगम्बर जैन तीर्थ (कर्नाटक)
बकरी का चिह्न है । अनुमान है कि यहाँ कोई मन्दिर रहा होगा । शिलाएँ पड़ी हैं और जगती के समान रचना दिखाई देती है । समीप में ही एक छोटा तालाब है ।
गुडद बसदि - गुडद का अर्थ है पहाड़ी । सन् 897 ई. के एक शिलालेख में इसका उल्लेख है । यहाँ किसी समय भगवान बाहुबली की प्रतिमा थी । अब मन्दिर नष्ट हो गया है ।
सूळे बसदि - कन्नड में 'सूळे' का अर्थ है वेश्या । सम्भवतः किसी वेश्या ने यह मन्दिर बनवाया था । इसके सामने दो शिलालेख हैं । यह एक छोटा-सा एक मन्दिर है, उस पर शिखर नहीं है । यहाँ महावीर स्वामी की पाँच सिंह के आसन पर पद्मासन मूर्ति है, उसके छत्र टूट गए हैं, चँवरधारी हैं । मूर्ति की पूजन नहीं होती । मन्दिर जंगली झाड़ियों से घिरा हुआ है । उसके दोनों ओर शिलाएँ अस्त-व्यस्त अवस्था में पड़ी हैं । यहाँ एक शिलालेख करीब 10 फीट ऊँचा है ।
उपर्युक्त मन्दिर से कुछ ही दूरी पर, पगडण्डी पर झाड़ियों के नीचे एक पद्मासन तीर्थंकर मूर्ति पड़ी हुई है ।
बोगार बसदि - बोगार किसी का नाम था । यह मन्दिर अशोक वृक्ष के बगीचे के अन्दर है ।
ग्यारहवीं शताब्दी के इस मन्दिर का जीर्णोद्धार भी हो चुका है। इसमें लगभग तीन फीट ऊँची महावीर स्वामी की पद्मासन मूर्ति है । यहाँ 10वीं या 11वीं सदी की पार्श्वनाथ (चित्र क्र. 57 ), चन्द्रप्रभ आदि तीर्थंकरों की बड़ी-बड़ी मूर्तियाँ भी हैं । मन्दिर की दीवार पर पुरानी कन्नड में शिलालेख भी हैं। खुले प्रांगण में यक्षी सिद्धायिका, कूष्माण्डिनी देवी और अनेक नागफलक हैं । इसके ऊपर कवेलू ( टाइल्स) की छत है । ऊपर जाने का रास्ता बन्द कर दिया गया है । शिखर द्रविड़ शैली का है । शिखर पर हाथी, पद्मासन तीर्थंकर और विद्याधर- पंक्ति का उत्कीर्णन है । इसके अहाते की दीवाल प्राचीन है। इसके सोपान जँगले पर व्याल का अंकन है। जीभ का आकार सूँड जैसा है । पीछे की ओर भी व्याल, देवी और हाथी प्रदर्शित हैं । यहाँ सूळे बसदि से भी पगडंडी आती है और मठ के पास से भी रास्ता है ।
सान्तर राजाओं के समय की मिट्टी की दीवार भी यहाँ काफी ऊँची है । उसका अहाता बड़ा है और वह गाँव के आसपास तक फैला है ।
होम्बुज मठ में विभिन्न प्रकार के अभिषेकों आदि की एक सूची है और उसके लिए दान की राशि भी निर्धारित है ।
कर्नाटक के इस अतिशय क्षेत्र में यात्रियों को ठहरने तथा भोजन की सभी अच्छी सुविधाएँ उपलब्ध हैं । यहाँ अनुसंधान केन्द्र के निर्माण की योजना भी है । क्षेत्र का पता इस प्रकार है
स्वस्ति श्री भट्टारक देवेन्द्रकीर्ति जी ग्राम-हुंचा (Humcha ), पिनकोड - 577436 जिला - शिमोगा ( Shimoga), कर्नाटक
टेलीफोन - Humcha 22