Book Title: Bharat ke Digambar Jain Tirth Part 5
Author(s): Rajmal Jain
Publisher: Bharat Varshiya Digambar Jain Mahasabha

View full book text
Previous | Next

Page 422
________________ 310 | भारत के दिगम्बर जैन तीर्थ (कर्नाटक) 83. धर्मस्थल--धर्माधिकारी के निवास-स्थान के मन्दिर में मूलनायक तीर्थकर आदिनाथ तथा अन्य मूर्तियाँ। 84. गुरुवायनकेरे-शान्तेश्वर बसदि का दक्षिण-पूर्व से बाह्य दृश्य। 85. गुरुवायनकेरे-अनन्तनाथ बसदि : तीर्थंकर अनन्तनाथ की धातुमूर्ति । 86. गुरुवायनकेरे-शान्तेश्वर बसदि के सामने पंचकंबम् अर्थात् पाँच स्तम्भों वाला मण्डप । 87. नेल्लिकरु--पार्श्वनाथ बसदि : कायोत्सर्ग आसन में एक तीर्थंकर-मूर्ति; चौदहवीं शती। 80. हलेबिड-शान्तेश्वर बसदि : नवरंग का एक दश्य । 89. हलेबिड-होयसलेश्वर बसदि के सामने का दृश्य । 90. हलेबिड-होयसलेश्वर बसदि के कलापूर्ण स्तम्भ। 91. श्रवणबेलगोल-कल्याणी सरोवर । ऊपर की ओर चन्द्रगिरि। 92. श्रवणबेलगोल-विन्ध्यगिरि या दोड्डबेट्ट। 93. श्रवणबेलगोल-विन्ध्यगिरि : त्यागद ब्रह्मदेव-पाँच स्तम्भों वाला प्रसिद्ध मण्डप । 94. श्रवणबेलगोल-विन्ध्यगिरि पर गोमटेश्वर मन्दिर के सामने स्थापित गुल्लिकायज्जी की मति 95. श्रवणबेलगोल-गोमटेश्वर भगवान बाहुबली। 96. श्रवणबेलगोल-चन्द्रगिरि पर भरत चक्रवर्ती की विशाल मूर्ति का पृष्ठभाग । 97. श्रवणबेलगोल-चामुण्डराय बसदि का बाह्य दृश्य । 98. श्रवणबेलगोल--चन्द्रगुप्त बसदि : जाली पर उत्कीर्ण भद्रबाहु-चन्द्रगुप्त कथा। 99. श्रवणबेलगोल-पार्श्वनाथ बसदि का बाह्य दृश्य । 100. श्रवणबेलगोल-चन्द्रगिरि : पार्श्वनाथ बसदि के समक्ष शिलालेख। 101. श्रवणबेलगोल-चन्द्रगिरि पर भद्रबाहु गुफा में आचार्य भद्रबाहु के चरण-युगल । 102. श्रवणबेलगोल-जिननाथपुर में शान्तिनाथ बसदि की एक बाह्य भित्ति का कलापूर्ण दृश्य। 103. श्रवणबेलगोल-अक्कन-बसदि का बाह्यदश्य । 104. श्रवणबेलगोल-क्षेत्र पर स्थित भण्डारी बसदि के सामने का दृश्य । 105. श्रवणवेलगोल-जैन मठ का सम्मुख दृश्य । 106. श्रवणबेलगोल-जैन मठ : भित्तिचित्रों में नागकुमारचरित तथा अन्य दृश्य । 107. कम्बदहल्ली-शान्तिनाथ बसदि : द्वारपाल । 108. कम्बदहल्ली-पंचकूट बसदि का बाह्य दृश्य ।। 109. हासन-चिक्क बसदि : तीर्थंकर पार्श्वनाथ की खड्गासन मूर्ति । 110. मर्कली-पंचक्ट बसदि : चक्रेश्वरी यक्षी। 111. मेलकोट-नायनार गुफा मन्दिर के सामने का दृश्य ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 420 421 422 423 424