________________
परिशिष्ट : चित्र-सूची / 309
56. हुमचा (जि. शिमोगा)-पद्मावती बसदि : गर्भगृह में यक्षी पद्मावती की प्रसिद्ध मूर्ति । 57. हुमचा (जि. शिमोगा)-बोगार बसदि में तीर्थंकर पार्श्वनाथ की परिकर सहित आसीन
मूर्ति; लगभग ग्यारहवीं शती। 58. बकोड (जि. शिमोगा)-हलेमने बसदि में तीन खण्डागसन तीर्थंकरों की कांस्य-मूर्तियाँ ;
लगभग ग्यारहवीं शती। 59. बन्दलिके (जि. शिमोगा)-सोमेश्वर (शान्तिनाथ ?) बसदि का खण्डहर, मुखमण्डप का
दक्षिण-पूर्व की ओर से दृश्य । 60. चिक्कमागुडी (जि. शिमोगा)-बसवण्णा बसदि का सामने का दृश्य । विशाल शिलालेख
दर्शनीय ; लगभग बारहवीं शती । 61. उद्रि (जि. शिमोगा)-उद्रि बसदि का बाह्य दृश्य । शिखर की विशिष्ट शैली दर्शनीय;
___ लगभग बारहवीं शती। 61 A. उद्रि (जि. शिमोगा)-उद्रि बसदि ; कमल के आकार में उत्कीणित छत। 62. नरसिंहराजपुर (जि. चिक्कमंगलूर)-ज्वालामालिनी बसदि में यक्षी ज्वालामालिनी की
पुष्प-मालाओं से अलंकृत मूर्ति। 63. कुन्दाद्रि-पार्श्वनाथ बसदि : तीर्थंकर पार्श्वनाथ की एक बड़ी तथा एक छोटी मूर्ति। 64. वरंग-केरे बसदि : जलाशय में स्थित मन्दिर का दृश्य । 65. वरंग-केरे बसदि : तीर्थंकर नेमिनाथ की कायोत्सर्ग मूर्ति । अष्ट प्रातिहार्यों का अंकन
अतिविशेष।। . .. वरंग-नेमिनाथ बसदि का पूर्व की ओर का दृश्य । 67. कारकल-चतुर्मुख बसदि : दक्षिण-पश्चिम से बाह्य दृश्य । 68. कारकल-गोम्मटेश्वर बसदि : गोम्मटेश्वर की विशाल मूर्ति । 69. कारकल-गोम्मटेश्वर बसदि : गोम्मटेश्वर के सम्मुख ब्रह्मदेव-स्तम्भ । 70. मूडबिद्री–त्रिभुवनतिलकचूडामणि मन्दिर का बाह्य दृश्य । 71. मूडबिद्री-चन्द्रनाथ बसदि : भैरोदेवी मण्डप के स्तम्भ । 72. मूडबिद्री-गुरु बसदि : मूलनायक तीर्थंकर पार्श्वनाथ । 73. मूडविद्री-सिद्धान्त बस दि : प्राचीन ताडपत्रीय पाण्डुलिपियाँ। 74. मूडबिद्री-अम्मनवार बसदि : चौबीस तीर्थंकरों की पंक्तिबद्ध मूर्तियाँ । 75. मूडबिद्री-चौटर महल : काष्ट-स्तम्भ पर उत्कीर्ण नव-नारी कुंजर। 76. मूडबिद्री-गांव के बाहर समाधियों की कतार 77. वेणूर-बाहुबली बसदि : बाहुबली की विशाल मूर्ति । 78. वेणूर-शान्तेश्वर बसदि : विशाल शिलाफलक पर अंकित कन्नड़ अभिलेख । 79. वेणूर-शान्तेश्वर बसदि (कल्लु बसदि): मानस्तम्भ । 80. मंगलोर-श्री मन्तीबाई स्मारक संग्रहालय : तीर्थंकर पार्श्वनाथ की धातु-मति । 81. मंगलोर-श्रीमन्तीबाई स्मारक संग्रहालय : पार्श्वनाथ की धातुमूर्ति का पृष्ठभाग। 82. धर्मस्थल-भगवान बाहुबली की नवस्थापित 39 फीट उत्तुंग मूर्ति।