Book Title: Bharat ke Digambar Jain Tirth Part 5
Author(s): Rajmal Jain
Publisher: Bharat Varshiya Digambar Jain Mahasabha
View full book text
________________
परिशिष्ट
चित्र-सूची
1. बीदर - पार्श्वनाथ बसदि : चौबीसी में तीर्थंकर आदिनाथ; लगभग दसवीं शती ।
2. कमठान – पार्श्वनाथ वसदि : अर्ध पद्मासन मुद्रा में तीर्थंकर पार्श्वनाथ; लगभग ग्यारहवीं शती ।
3. बसव कल्याण – संग्रहालय : एक तीर्थंकर मूर्ति का मस्तक; लगभग ग्यारहवीं शती । 4. बसवकल्याण - संग्रहालय : नाग-युगल, ग्यारहवीं शती ।
5. गुलबर्गा - संग्रहालय : जटाधारी पार्श्वनाथ; लगभग दसवीं शती ।
6. मलखेड – नेमिनाथ बसदि : मन्दिर की लघु आकृति, कांस्य निर्मित; ग्यारहवीं शती ।
7. जेवर्गी – शान्तिनाथ बसदि : यक्षी पद्मावती की कांस्य मूर्ति लगभग चौदहवीं शती ।
8. बीजापुर - सहस्रफण पार्श्वनाथ बसदि : पार्श्वनाथ की प्रसिद्ध मूर्ति; लगभग चौदहवीं शती । 9. बीजापुर - पुरातत्त्व संग्रहालय : तीर्थंकर पार्श्वनाथ, फणावली के कारण उल्लेखनीय; अभिलिखित, सं० 1232
10. स्तवनिधि - पंचकूट बसदि : नवखण्ड पार्श्वनाथ; लगभग दसवीं शती ।
11. बेलगाँव — कमल बसदि : बाह्यदृश्य; लगभग दसवीं शती ।
12. बेलगाँव—–कमल बसदि : नवग्रह तीर्थंकर का पाषाणपट्ट; अठारहवीं शती । 13. रायबाग - आदिनाथ बसदि : तीर्थंकर आदिनाथ; लगभग ग्यारहवीं शती । 14. ऐहोल - मेगुटी बसदि परिदृश्य, छठी शती ।
15. ऐहोल - जैन गुफा : आधार के लिए निर्मित दो- तल्ले का सम्मुख भाग; नौंवीं शती ।
16. एहोल - मीन बसदि (गुफा) : भगवान बाहुवली; नौवीं शती ।
17. एहोल - शिव मन्दिर : आठवें तीर्थंकर चन्द्रप्रभ की यक्षी ज्वालामालिनी; लगभग ग्यारहवीं शती ।
18. पट्टदकल - जैन बसदि : दक्षिण-पश्चिम से बाह्य दृश्य ।
19. बादामी - जैन गुफा : बाह्य दृश्य, गुफा का सम्मुख भाग; नौवीं शती ।
20. बादामी - जैन गुफा : शैलोत्कीर्ण बाहुबली; नौवीं शती ।
21. लक्कुण्डि - ब्रह्म जिनालय : उत्तर-पूर्व से बाह्य दृश्य; दसवीं शती ।
22. लक्कुण्डि - कन्नड़ शोध संस्थान, धारवाड़ के संग्रहालय में प्रदर्शित तीर्थंकर आदिनाथ;
बारहवीं शती ।
23. कोप्पल - पार्श्वनाथ बसदि : सिद्धेश्वर मठ के पास की गुफा का बाहरी दृश्य ।
24. हम्पी – हेमकूटम् : मन्दिरों की पंक्ति; पन्द्रहवीं शती के आसपास ।
25. चिप्पगिरि - जैन बसदि : पर्वत पर स्थित बसदि का बाह्य दृश्य ।
26. बागली - स्थानीय संग्रहालय में तीर्थंकर तथा अन्य मूर्तियाँ; बारहवीं शती के आस-पास ।
27. हरपनहल्ली - होस बसदि : नाग प्रतीक; लगभग तेरहवीं शती ।
28. हरपनहल्ली - होस बसदि : भगवान बाहुबली; लगभग बारहवीं शती ।
29. उज्जैनी - शैवों द्वारा अधिकृत जैन बसदि : छत का दश्य; लगभग ग्यारहवीं शती ।
30. हुबली - अनन्तनाथ बसदि : तीर्थंकर पार्श्वनाथ, दसवीं शती ।

Page Navigation
1 ... 417 418 419 420 421 422 423 424