________________
भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी की ओर से प्रकाशित
सचित्र ग्रन्थ
भारत के दिगम्बर जैन तीर्थ
भारत के समस्त दिगम्बर जैन तीर्थों का पहली बार प्रामाणिक परिचय — उनकी पौराणिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक तथा कला एवं पुरातात्त्विक पृष्ठभूमि में । तीर्थक्षेत्रों के मन्दिर, मूर्तियों, मानस्तम्भों, महत्त्वपूर्ण शिलालेखों तथा पुरातत्त्व एवं कला खण्डों के भव्य चित्रों से अलंकृत। साथ ही, यात्रा मार्ग दर्शाने वाले अनेक मानचित्रों से सुसज्जित ।
● भारत के दिगम्बर जैन तीर्थ, भाग-1 (उत्तरप्रदेश तथा दिल्ली एवं पोदनपुर - तक्षशिला सहित )
● भारत के दिगम्बर जैन तीर्थ, भाग-2 ( बिहार, बंगाल और उड़ीसा )
● भारत के दिगम्बर जैन तीर्थ, भाग-3 (मध्यप्रदेश)
30.00
● भारत के दिगम्बर जैन तीर्थ, भाग-5
(कर्नाटक)
30.00
30.00
• भारत के दिगम्बर जैन तीर्थ, भाग-4
( राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र) 30.00
60.00