Book Title: Acharang Sutram Part 02
Author(s): Atmaramji Maharaj, Shiv Muni
Publisher: Aatm Gyan Shraman Shiv Agam Prakashan Samiti
View full book text
________________
अपने संघ, संस्था एवं घर में अपना पुस्तकालय
'भगवान महावीर मेडीटेशन एण्ड रिसर्च सेन्टर ट्रस्ट" के अन्तर्गत " आत्म-ज्ञान- श्रमण- शिव आगम प्रकाशन समिति" द्वारा आचार्य सम्राट् पूज्य श्री शिवमुनि जी म सा० के निर्देशन में श्रमण संघीय प्रथम पट्टधर आचार्य सम्राट् पूज्य श्री आत्माराम जी महाराज सा० द्वारा व्याख्यायित जैन आगमों का पुनर्मुद्रण एवं संपादन कार्य द्रुतगति से चल रहा है । उपासकदशांग सूत्रम, उत्तराध्ययन सूत्रम भाग 1-2-3, अनुत्तरोपपातिक सूत्रम, दशवैकालिक सूत्रम, अन्तकृद्दशांगसूत्रम, आचारांग सूत्रम, प्रथम श्रुतस्कंध, आचाराङ्ग सूत्रम, द्वितीय श्रुतस्कंध प्रकाशित हो चुके हैं तथा विपाकसूत्र, नन्दी सूत्र आदि आगम प्रेस में हैं । आने वाले एक दो माह में ये सभी आगम उपलब्ध रहेंगे एवं अन्य सभी आगम भी शीघ्र प्रकाशित होने जा रहे हैं।
44
प्रकाशन योजना के अन्तर्गत जो भी श्रावक संघ अथवा संस्था या कोई स्वाध्यायी बन्धु आचार्य सम्राट् पूज्य श्री आत्माराम जी म सा० के आगमों के प्रकाशन में सहयोग करना चाहें एवं स्वाध्याय हेतु आगम प्राप्त करना चाहते हैं तो उनके लिए एक योजना बनाई गई है । 11,000/- ( ग्यारह हजार रुपए मात्र) भेजकर जो भी इस प्रकाशन कार्य में सहयोग देंगे उनको प्रकाशित समस्त आगम एवं आचार्य सम्राट् श्री शिवमुनि म० सा० द्वारा लिखित समस्त साहित्य तथा " आत्म दीप" मासिक पत्रिका दीर्घकाल तक प्रेषित की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति निम्न पतों पर सम्पर्क करें :
(1)
भगवान महावीर मेडीटेशन एण्ड रिसर्च सेन्टर ट्रस्ट
नई दिल्ली-110052
फोन : 011-27138164, 32030139 श्री प्रमोद जैन
द्वारा श्री श्रीपाल जैन पुराना लोहा बाजार
पो. : मालेर कोटला, जिला : संगरूर, (पंजाब)
फोन : 0167-5258944
श्री अनिल जैन
(2)
(3)
बी-24-4716, सुन्दरनगर
नियर जैन स्थानक लुधियाना - 141008 (पंजाब)
फोन : 0161-2601625
(xx)