________________
१६
कवि
१. हमारी अन्तस्थ भावनाओं को जागृत करने की जिनमें शक्ति हो, वे कवि हैं।
गांधी २. पापि -जो फूलों से महकते विचारों को उत्तने ही
रंगीन शब्दों में लिखते हैं। -श्रीमती ऋजनर ३. वे कवि हैं जो प्रेम करते हैं, जो महान् सत्यों की
अनुभूति करते हैं और उन्हें कहते हैं। -बेली ४. कवि का सबसे बड़ा गुण नई-नई बातों का सूझना है।
–महावीरप्रसाद द्विवेदी ५. कवि बणाया नहि वर्ण, सहज - स्वभावी होय । स्वाभाविकला कवि तणी, अजब चीज जग जोय ।।
-सावधानो रो समुद्र १८१ ६. कोई भी अच्छा आदमी हुए बिना अच्छा कवि नहीं हो, सकता ।
-अनजऑन्सन ७. ऐसा कोई भी व्यक्ति आज तक महान् कवि नहीं हुआ, जो कवि होने के साथ-साथ दार्शनिक न हुमा हो ।
-कोलरिज ८. कवि करोति पद्यानि, लालयत्युत्तमो जनः । तरु: प्रसूते पुष्पाणि, मरूद्वहति सौरभम् ।।
-प्रसंगरत्नावलो