Book Title: Tirthankar Mahavira aur Unki Acharya Parampara Part 3
Author(s): Nemichandra Shastri
Publisher: Shantisagar Chhani Granthamala
View full book text
________________
ताम्रशासनमें उनके दादागुरु यशोदेवको गोडसंघका लिखा है, जिससे कुछ . विद्वानोंने यह निष्कर्ष निकाला है कि सोमदेव गौड (बंगाल)से दक्षिण देशको जाते हुए मार्ग में कुछ समयके लिए कन्नौज ठहरे होंगे। उस समय वहाँके राजा महेन्द्रपाल प्रथमने, जिनका समय ई. सन् ८९३ से ९०७ है या अधिक सम्भाव्य महेन्द्रपाल द्वितीयने, जिनके समयका एक शिलालेख संवत् १००३का प्रतापगढ़से उपलब्ध हुआ है, उन्हें नोतिवाक्यामतको रचनाके लिए प्रेरित किया होगा, पर इस विचारका समर्थन किसी भी पृष्ट प्रमाणसे नहीं होता है। अतः महेन्द्रपालका सोमदेवके साथ सम्बन्ध नहीं है। यह तो महेन्द्रदेव आचार्य हैं, जिनकी प्रेरणासे 'नीतिवाक्यामृत' लिखा गया है | प्रशस्तिमें अंकित 'वादीन्द्रकालानल' विशेषण किसी राजाका नहीं हो सकता है, बल्कि किसी आचार्यका हो सम्भव है । अतएव रामसेनके विद्यागुरु महेन्द्रदेव नेमिदेवके शिष्य और सोमदेवके बड़े गुरुभाई थे । रामसेनके चतुर्थ शास्त्रगुरु विजयदेव हैं । ये विजयदेव सम्भवतः भगवतो आराधनापर विजयोदया टोका लिखनेवाले विजयदेव हैं, जिनका दूसरा नाम अपराजितसूरि था। डॉ. ए. एन० उपाध्येने अपने बहतकथाकोशको प्रस्ताव में अपर सरि मायक' सितारसे विचार किया है । एक विजयका उल्लेख शक संवत् ९९९ में उत्कीर्ण नगर ताल्लुकके ६५ संख्यक अभिलेखमें आया है। इसमें वादिराजके उत्तरवर्ती
l. "It has recently been suggested by some scholars that
Somadeva may have passed some time at Kanouj : and during his rojourn there, he was encouraged to compose his 'Nitivakyamrita' by Mahendra-Pala I (Circa 899-907 A. D.), or more probably, by Mahendrapala II, who is known to have reigned about the middle of the tenth century A. D The Partabgarh Inscription of the time of Mahendrapala II of Kanoujis, lor instance, dated Samvat 1003 = 9:16 A. D. (Ep. Ind. Vol. XIV, pp. 176-189), But thc Supposed connection of Somadeva with the Pratihara cocurt of Kancuj can hardly be accepted as a historical fact, an, unlike his association with the Deccon, it is mentioned neither in the colophona to hit works nor in the Parbhani inscription.' Yayastilak and Indian culture, By K K. Handiqui, Jivaraja Jain Granthamala No. 2,Appendix I. Page 464.
२३४ : तीर्थकर महावीर और उनकी आचार्य-परम्परा