Book Title: Tirthankar Mahavira aur Unki Acharya Parampara Part 3
Author(s): Nemichandra Shastri
Publisher: Shantisagar Chhani Granthamala
View full book text
________________
परवादिमल्ल
लोकपालाचार्य
समयनाथ
कविराजमल्ल
चिन्तामणि
अनन्तवीर्य
पायनाथ
आदिनाथ
जहादेव
देवेन्द्र
आदिनाथ नेमिचन्द विजयप यह वंशपरम्परा प्रस्तुत हस्तिमल्लकी है, यह निश्चितरूपसे नहीं कहा जा सकता। यदि इन्हीं हस्तिमल्लकी है, तो उनके दो पुत्र होने चाहिये एक पाश्वपण्डित और दूसरा परवादिमल्ल । पाचपण्डिसकी परम्परामें ब्रह्मसूरि और परवादिमल्लकी परम्परामें नेमिचन्द माने जायेंगे। ___ अय्यपार्य द्वारा जिनेन्द्र कल्याणाभ्युदयमें जो वंशपरम्परा दी गयी है वह गुरुशिष्य परम्परा है । हस्तिमल्लके पूर्वकी तो वही परम्परा है, जो हस्तिमल्ल और ब्रह्मसूरि द्वारा दी गयी है। हस्तिमल्लके पश्चातकी गुरु-शिष्यपरम्परा निम्नप्रकार है
१. हस्तिमल्ल २. गुणवीर सूरि ३. पुष्पसेन ४. करुणाकर
५. (पुत्र) अय्यपार्य २७८ : तीर्थकर महाबीर और उनकी आचार्य-परम्परा