Book Title: Tirthankar Mahavira aur Unki Acharya Parampara Part 3
Author(s): Nemichandra Shastri
Publisher: Shantisagar Chhani Granthamala

View full book text
Previous | Next

Page 432
________________ श्रीमूलसंघे नंद्याम्नाये बलात्कारगणे सरस्वतीगच्छे भट्टारक श्रीकुंदकुंदाचार्यन्वये । भट्टारक श्रीपद्यनन्दिदेवास्तत्पटे भट्टारक श्रीशुभचन्द्रदेवास्तपट्टे भट्टारकश्रीजिनचन्द्रदेवास्तत्पट्टे भट्टारक श्रीप्रभाचन्द्रदेवस्तच्छिष्य मंडलाचार्य श्रीधर्मचन्द्रदेवास्तदाम्नाये ।" इस प्रशस्तिसे स्पष्ट है कि यह पाण्डुलिपि वि० सं० १६०२ में तैयार की गयी है । यह प्रति चम्पावतीके पाश्वनाथके चैत्यालय में लिखी गयी है । महनन्दिने अपना विशेष परिचय नहीं दिया है और न इस ग्रन्थ के लिखनेका काल ही दिया है। भट्टारक वीरचन्द्र, जिनको इन्होंने अपना गुरु माना है वह भी निश्चितरूपसे कौन वीरचन्द्र हैं, यह नहीं कहा जा सकता है। बलात्कारगण संघ सूरत- शाखाके भट्टारकोंमें भट्टारक लक्ष्मीचन्द्रके दो शिष्यों के नाम आते हैं— अभयचन्द्र और वीरचन्द्र । वीरचन्द्रका समय एक मूर्तिलेख के आधारपर १६ वीं शताब्दी प्रतीत होता है । यदि इन्हीं वीरचन्द्रके ये शिष्य हों, तो महनन्दिका समय भी १६ वीं शतीका उत्तरार्द्ध होना चाहिये । महनन्दि मुनि थे, भट्टारक नहीं । अतएव वीरचन्द्रकी पट्टावली में इनके नामका उल्लेख न होना स्वाभाविक ही है । अतः हमारा अनुमान है कि लक्ष्मीचन्द्र के शिष्य वीरचन्द्र ही इनके गुरु हैं और इनका समय वि० सं० की १६ वीं शताब्दी है । रचना महनन्दिकी एक ही रचना प्राप्त है— पाहुडदोहा। यह रचना बाहरखड़ीके क्रमसे लिखी गयी है । इस बारहखड़ीमें य, श, ष, ङ, ञ और ण इन वर्णोंका समावेश नहीं किया है और न इन वर्णोंपर कोई दोहा ही लिखा गया है । इसमें ३३३ दोहे हैं, जिनकी संख्याकी अभिव्यञ्जना कविने विभिन्न रूपों में की है । एक्कु या रु प शारदह ङ ण तिन्निवि मिल्लि । चवीस गल तिणिसय, विरइए, दोहा वेल्लि ॥ ४ ॥ तेतीसह छह छंडिया, विरइय सत्तावीस | बारह गुणिया तिष्णिसय, हुअ दोहा चउबीस ॥ ५ ॥ सो दोहा अप्पाणयहु, दोहो जोण मुणेइ । मणि महामंदिण भासिय, सुणिविण चित्ति धरे ॥ ६ ॥ यह रचना उपदेशात्मक, आध्यात्मिक और नीति सम्बन्धी है । कविने छोटेछोटे दोहोंमें सुन्दर भावका गुम्फन किया है । स्थापत्यकी दृष्टिसे भी इसका कम महत्त्व नहीं है । बारह खड़ी शैलीमें कविने दोहोंका सृजन किया है। प्रत्येक दोहे के आरम्भ में क, का, की, कि, कु- कू, के, कै, को, कौ कं कः तथा ख खा, खी, खि, खु, खू, खे, खे, खो, खो, खं खः के क्रमसे दोहों का सृजन किया 1 ४२० : तीर्थंकर महावीर और उनको आचार्य परम्परा

Loading...

Page Navigation
1 ... 430 431 432 433 434 435 436 437 438 439 440 441 442 443 444 445 446 447 448 449 450 451 452 453 454 455 456 457 458 459 460 461 462 463 464 465 466