Book Title: Tirthankar Mahavira aur Unki Acharya Parampara Part 3
Author(s): Nemichandra Shastri
Publisher: Shantisagar Chhani Granthamala

View full book text
Previous | Next

Page 369
________________ चरणोंमें नमस्कार किया करते थे । इस कथन की पुष्टि दशभक्त्यादिमहाशास्त्रसे भी होती है राजाधिराजपरमेश्वरदेवरायभूपालमौलिलसदंधिसरोजयुग्मः । श्रीबद्ध मानमुनि वल्लभमोदय मुख्यः श्रीधर्मभूषण सुखी जयति क्षमादयः " ।। उपर्युक्त पद्यसे स्पष्ट होता है कि विजयनगरनरेश प्रथम देवराय ही 'राजाधिराजपरमेश्वर' को उपाधिसे विभूषित थे । इनका राज्यकाल सम्भवतः ई० सन् १४१८ तक रहा है और द्वितीय देवरायका समय ई० सन् १४१९ से १४४६ तक माना जाता है । अतः इन उल्लेखोंके आधारसे यह ध्वनित होता है कि वृद्ध मानके शिष्य धर्मेभूषण ही प्रथम देवरायके द्वारा सम्मानित थे । अतएव अभिनव धर्मभूषण प्रथम देवरायके समकालीन हैं। इस प्रकार इनका अन्तिम समय ई० सन् १४१८ आता है । ० उपर्युक्त विवेचनके आधारपर अभिनव धर्मभूषण का समय ई० सन् १३५८१४१८ है | श्री डॉ० दरबारीलाल कोठियाने बताया है कि 'न्यायदीपिका पृ० २१ में 'बालिशाः' शब्दोंके साथ सायणके सर्वदर्शनसंग्रहसे एक पंक्ति उद्धृत की है । सायणका समय शक संवत् १३वीं शताब्दिका उत्तरार्द्ध है क्योंकि शक सं १३१२का एक दानपत्र मिला है, जिससे वे इसी समयके विद्वान सिद्ध होते हैं । न्यायदीपिका में आया हुआ बालिशाः पद अभिनव धर्मभूषणको सायणका समकालीन सिद्ध करता है। दोनों ही विद्वान विजयनगरके रहनेवाले थे । अतएव उनका समकालीन होना भी सिद्ध है ।' रचनाएँ अभिनव धर्मभूषण राजाओं द्वारा मान्य एवं लब्धप्रतिष्ठ यशस्वी विद्वान थे। इनके द्वारा रचित न्यायदीविकानामक एक न्यायग्रन्थ उपलब्ध होता है । इस ग्रन्थ में तीन प्रकाश या परिच्छेद है । प्रथम प्रकाशमें प्रमाणका सामान्य लक्षण, उसकी प्रभाणता, बोद्ध, भाट्ट, प्राभाकर और नैयायिकों द्वारा मान्य प्रमाणलक्षणों की समीक्षा की गयी है । द्वितीय प्रकाशमें प्रमाणके भेद और प्रत्यक्षका लक्षण वर्णित है । बौद्धों द्वारा अभिमत प्रत्यक्षलक्षणका निराकरण करनेके पश्चात् योगाभिमत सन्निकर्षका निराकरण किया गया है। प्रत्यक्ष के सांव्यवहारिक प्रत्यक्ष और पारमार्थिक प्रत्यक्षके स्वरूप और भेदोंका कथन किया है । इस प्रकाशके अन्तमें सर्वज्ञसिद्धि एवं अरहन्तको सर्वेश सिद्ध किया गया है । | १. प्रशस्तिसंग्रह जैन सिद्धान्त भवन, आरा, १० १२५ । प्रबुद्धाचार्य एवं परम्परापोवकाचार्य : ३५७

Loading...

Page Navigation
1 ... 367 368 369 370 371 372 373 374 375 376 377 378 379 380 381 382 383 384 385 386 387 388 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398 399 400 401 402 403 404 405 406 407 408 409 410 411 412 413 414 415 416 417 418 419 420 421 422 423 424 425 426 427 428 429 430 431 432 433 434 435 436 437 438 439 440 441 442 443 444 445 446 447 448 449 450 451 452 453 454 455 456 457 458 459 460 461 462 463 464 465 466