________________
(३) हुआ है । इसकी लंबाई उत्तर पूर्व से दक्षिण पश्चिम तक ३२० माइल और चौड़ाई १७० मा. इल है । इस राज्य का क्षेत्रफल ३५०१६ वर्ग माइल है। इसमें १६० वर्ग-मील का सांभरझील का हिस्सा भी शामिल है। मारवाड में २१ परगने हैं जिनका क्षेत्रफल ३५०१६ वर्गमील है । इनमें आबाद शहर २५३, आबाद गाँव ४११८ और कुल आबादी सन् १९२१ की गणनानुसार १८,४१६४२ है । परगनों के नाम ये हैं
जसवंतपुरा १, जालोर २, जैतारण ३, जोध. पुर ४, डोडवाडा ५ देसूरी ६ नागोर ७ पचपदरा ८, परवतसर ९, पाली १०, फलोदी ११, बाली १२, बीलाड़ा १३, मालानी १४, मेडता १५, शिव १६, शेरगढ १७, सांचोर १८, सांभर १९, सिवाना २०, और सोजत २१; मारवाड़ देश की वर्तमान राजधानी जोधपुर है जो पुरानी राजधानी मंडोर से ५ माइल दक्षिण है ।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com