________________
(५९) १३ राज्य परिवर्तन
कोरटा जागीर पर प्राचीन काल में किस किस राजा का अधिकार रहा ? यह बतलाना लेखिनी से बाहर है। परन्तु प्राप्त सामग्री से जान पडता है कि-कुछ शताब्दियों के पहले इस जागीर पर भीनमाल के राजाओं का अधिकार रहा । विक्रम की ९वीं सीकी में भीनमाल पर रणहस्तीवत्सराज का राज था, लेकिन उन के वंशजों का इतिहास प्रकाश में नहीं आया। सं०१२३९ में जयंतसिंह का, सं०१२६२ से १२७४ तक उदयसिंह का, सं०१३३३-३४ में चारित्रदेव का, और सं० १३३९ से १३४५ तक सामंतसिंह का भीनमाल पर राज्य था। संभव है कि इन राजाओं का भी कोरटा जागिर पर राज्य रहा होगा।
बाद में चन्द्रावती और आबू के परमार राजाओं का, उसके बाद अणहिलवाडा (पाटण) के चावडा और सोलंकियों का बाद में नाडोल तथा जालोर के सोनगरा चौहानों का कोरटा
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com