Book Title: Kortaji Tirth ka Itihas Sachitra
Author(s): Yatindravijay
Publisher: Sankalchand Kisnaji

View full book text
Previous | Next

Page 116
________________ ( ९१ ) काट कर आकाश में उड गया, सभा में हा हा कार मच गया । राजाने विषवैद्य, मंत्र, औषधि, जोगी, ब्राह्मण, विषापहारी - मणि, प्रमुख अनेक उपाय कराये परन्तु उनसे अंशमात्र भी फायदा नहीं हुआ । आखिर सब हताश और निराश हो गये । सब लोग शोकाकुल होते हुए राजा की आज्ञा पा कर राजकुमार के शरीर को अग्निसंस्कार के लिये प्रेत-भवन पर ले गये । इतने में गुरु- महाराज की आज्ञा से चलेने वहाँ जा कर सब को रोका, और कहा कि- ' हमारे गुरु- महाराज का फरमान है कि लडका हमको बिना दिखाये जलाया न जावे ' इस बात को सुन कर राजा उपलदेव के मन में कुछ आशा के अंकूर फिरसे प्रगट हुए । वह सब लोग वहाँ से चल कर सूरिजी के पास पहुंचे, और उनके चरणों में पडकर रोते हुए छाचारी से बोले- प्रभो ! हम निराधारों को आधार मात्र यह एक लडका है । आप दयालु, Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138