________________
पूछ । बाद में नहीं ।' बुद्ध के पास जानेवाले को एक व्यक्तिने
कहा ।
* हम दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज्यादा करके प्रवृत्ति करते रहते हैं । मैंने कितना अच्छा सोचा ? मैंने कितना अच्छा कहा ? आप ऐसे ही विचार रहे होते हो ।
कोई भी विचार मौलिक नहीं होता । दूसरों के विचार पर सिर्फ आप दस्तखत कर देते हो ।
'देह-मन-वचन पुद्गल थकी, कर्मथी भिन्न तुज रूप रे' उपा. यशोविजयजी, अमृतवेल विचार पौद्गलिक हैं । आप पौद्गलिक नहीं हैं । विचार पराई घटना हैं । अनुभूति ही स्वकी हैं ।
कौन से दरवाजे से कौन सा विचार आया वह ज्यादा करके हम जानते नहीं हैं ।
मंदिरमें विचारको छोड़कर जाते हो ?
विचार की गठरीको बाहर की चौकी पर रखकर मंदिरमें जाओ । ध्यानकी प्रारंभिक भूमिकामें मन विचार से भरा हुआ हैं, उसकी देखभाल मिलती हैं ।
विणयमूलो धम्मो
संसार के ताप, उत्ताप और संताप ये त्रिविध दुःखसे मुक्त करानेवाला एक मात्र आत्मज्ञान हैं । आत्मा ज्ञानरहित नहीं हैं, किंतु जीवको ऐसा सुखसंपन्न, दुःख-रहित, कोई अचिंत्य पदार्थ हूं, ऐसा भान नहीं हैं । गुरुगम के द्वारा जिज्ञासु उस निधान को जानता हैं । और शुद्ध भावसे उसका अनुभव करता हैं । गुरुगम प्राप्ति का उपाय विनय हैं ।
कहे कलापूर्णसूरि ४
० ३१