Book Title: Kahe Kalapurnasuri Part 04 Hindi
Author(s): Muktichandravijay, Munichandravijay
Publisher: Vanki Jain Tirth

View full book text
Previous | Next

Page 388
________________ बुझुर्ग के रूपमें ध्यानप्रेमी पू. रत्नाकरविजयजी म. - इन दो महात्माओं को फलोदी वै.शु. १० के दीक्षा प्रसंग पर पहुंचने की आज्ञा दी । विनीत शिष्योंने नत-मस्तक होकर तुरंत ही बात स्वीकार ली । पूज्य आचार्य भगवंत के आशीर्वाद के साथ उन्होंने फलोदी की तरफ प्रयाण शुरु किया । और क्रमशः पहुंचे । उस समय फलोदी का वैभव कुछ और ही था । सभी फिरके के मिलकर प्रायः एक हजार जैनों के घर थे । प्रव्रज्या के पुनित पथ पर... फलोदी के पुनित आंगनमें एक ही कुटुंबमें से पांच-पांच आत्माएं दीक्षित बन रही थी । अतः पूरा गांव हर्षके हिलोरे पर चढा था । गली-गलीमें एक ही बात सुनाई दे रही थी : दीक्षा... दीक्षा... और दीक्षा...! गुलाब की कली जैसे कोमल छोटे दो बालकों को दीक्षा के मार्ग पर जाते देखकर सबका हृदय गद्गदित हो रहा था । सब बोल रहे थे के - वाह ! प्रभुशासन की कैसी बलिहारी हैं कि छोटे बालक भी त्याग के मार्ग पर हंसते मुख प्रयाण कर रहे हैं । हम जैसे पामरों का अभी संसार छोड़ने का मन नहीं हो रहा हैं । धन्य माता ! धन्य पिता ! धन्य कुल ! धन्य कुटुंब ! धन्य दीक्षार्थी...! एक पुण्यशाली आत्मा के कारण वातावरण कितना बदल जाता हैं ? अक्षयराज के मनमें उठे हुए प्रव्रज्या के पवित्र तरंग उनके श्वसुर, पत्नी, पुत्र आदि सर्व पर बिजली के वेग से फैल गये । सब दीक्षा लेने के लिए तैयार हो गये । मानो कलिकाल के जंबूस्वामी !!! दीक्षा-दिन : 'दीक्षार्थी' अमर रहो... दीक्षार्थी का जय जयकार ! मानवजीवन का एक ही सार, बिना संयम नहीं उद्धार ।' इत्यादि नाराओं से आज फलोदी की गलीयां गुंज रही थी । छोटे, बड़े, स्त्री-पुरुष, बालक, बालिकाएं सभी आनंद के कुंडमें स्नान कर रहे थे । आज वै.शु. १० का दिन था । पांचों मुमुक्षु राजवंशी वेशमें सज्ज होकर वरसीदान उछालते-उछालते दीक्षा-मंडप की तरफ प्रयाण (३५८ Womoooooooooooooooo कहे कलापूर्णसूरि - ४)

Loading...

Page Navigation
1 ... 386 387 388 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398 399 400 401 402 403 404 405 406 407 408 409 410 411 412 413 414 415 416 417 418 419 420