________________
नव तत्त्व ।
(२१)
( अर्थात् ३३३ धनुष्य ३२ अंगुल प्रमाणे क्षेत्र में सिद्ध भगवान रहते हैं)
४ स्पर्शना द्वार:-सिद्ध क्षेत्र से कुछ अधिक सिद्ध की स्पर्शना है।
५ काल द्वार:-एक सिद्ध आश्री इनकी आदि है परन्तु अन्त नहीं, सर्व सिद्ध पाश्री आदि भी नहीं व अन्त भी नहीं।
६ भाग द्वार:-सर्व जीवों से सिद्ध के जीव अनन्त वें भाग हैं व सर्व लोक के असंख्यातवें भाग हैं।
७ भाव द्वार:-सिद्धों में क्षायिक भाव तो केवल ज्ञान, केवल दर्शन और क्षायिक समकित्व है और पारिणामिक भाव-यह सिद्ध पना है।
८ अन्तरभाव:-सिद्धों को फिर लौटकर संसार में नहीं थाना पड़ता है, जहां एक सिद्ध तहां अनन्त और जहां अनन्त वहां एक सिद्ध इसलिये सिद्धों में अन्तर नहीं।
६ अल्प बहुत्व द्वार:-सब से कम नपुसंक सिद्ध, उससे स्त्री संख्यात गुणी सिद्ध और उससे पुरुष संख्यात गुणे । एक समय में नपुसंक १० सिद्ध होते हैं, स्त्री २० और पुरुष १०८ सिद्ध होते हैं।
मोक्ष में कौन जाते हैं:-१ भव्य सिद्धक २ बादर ३ त्रस ४ संज्ञो ५ पर्याप्ती ६ वज्र ऋषभ नाराच संघ
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org