Book Title: Agam 05 Ang 05 Bhagvati Vyakhya Prajnapati Sutra Part 01 Stahanakvasi
Author(s): Madhukarmuni
Publisher: Agam Prakashan Samiti
View full book text
________________
१५८]
[ व्याख्याप्रज्ञप्तिसूत्र
कर्म अस्थिर होने से भग्न हो जाते हैं। जीव का प्रकरण होने से व्यबहारपक्ष में अबोध बच्चे को बाल कहते हैं, अध्यात्मपक्ष में असंयत अविरत को बाल कहते हैं। यह जीव द्रव्य रूप होने से शाश्वत है और बालत्व, पण्डितत्व आदि जीव की पर्याय होने से अशाश्वत हैं।
॥ प्रथम शतक : नवम उद्देशक समाप्त ॥
१. भगवतीसूत्र अ. वृत्ति, पत्रांक १०२