________________
द्वितीय अध्याय
[ ३९ जन्मके भेदसम्मूर्च्छनगर्भोपपादा जन्म ॥३१॥
अर्थ- ( जन्म ) जन्म ( सम्मुछेनगर्भोपपादा) सम्पूर्छन गर्भ और उपपादके भेदसे तीन प्रकारका होता है।
सम्मूर्च्छन जन्म- अपने शरीरके योग्य पुद्गल परमाणुओंके द्वारा मातापिताके रज और वीर्यके बिना ही अवयवोंकी रचना होनेको सम्मूर्च्छन जन्म कहते हैं।
गर्भजन्म- स्त्रीके उदरमें रज और वीर्यके मिलनेसे जो जन्म होता है उसे गर्भजन्म कहते हैं।
उपपाद जन्म- माता-पिताके रज और वीर्यके बिनादेव नारकियोके निश्चित स्थान-विशेषपर उत्पन्न होनेको उपपाद जन्म कहते हैं ।
योनियोंके भेदसचित्तशीतसंवृताः सेतरा मिश्राश्चैकशस्तद्योनयः॥३२॥
अर्थ-(सचित्तशीतसंवृताः) सचित, शीत, संवृत तीन(सेतराः) इनसे उल्टी तीन अचित, उष्ण, विवृत (च) और ( एकश:) एकर कर (मिश्राः) क्रमसे मिली हुई तीन सचिताचित, शोतोष्ण, संवृत विवृत ये नो ( तद्योनयः) सम्मूर्च्छन आदि जन्मोंकी योनियाँ हैं।
सचित्तयोनि- जीव सहित योनिको सचित्तयोनि कहते हैं।
संवृतयोनि- जो किसीके देखनेमें न आवे ऐसे जीवके उत्पति स्थानको संवृतयोनि कहते हैं।
विवृतयोनि- जो सबके देखने में आवे उस उत्पति स्थानको विवृतयोनि कहते हैं। शेष योनियोंका अर्थ स्पष्ट है ॥ ३२॥ 2. नवीन शरीर धारण करना।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org